ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन को खुफिया सूचना देने के आरोप में पत्रकार के बाद 2 और गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक चीनी महिला और एक नेपाली शख्स को किया गिरफ्तार

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली पुलिस ने फ्रीलांस जर्नलिस्ट राजीव शर्मा को शुक्रवार शाम सेना से जुड़े कुछ गोपनीय दस्तावेज चीन को देने के मामले में गिरफ्तार किया था. लेकिन अब राजीव शर्मा के बाद पुलिस ने दो और लोगों को इसी मामले को लेकर गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक चीनी महिला और एक नेपाली शख्स को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि ये सभी भारत की जासूसी करते थे और खुफिया जानकारी चीन तक पहुंचाने का काम करते थे. इन सभी को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट (OSA) के तहत गिरफ्तार किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में काम करने वाले पत्रकार राजीव शर्मा को पुलिस ने पीतमपुरा के उनके घर से गिरफ्तार किया. इसके बारे में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव के यादव ने बताया कि,

“पत्रकार के तौर पर राजीव शर्मा को करीब 40 साल का अनुभव है. उसने भारत के कई बड़ी न्यूज कंपनियों के लिए भी काम किया था. इसके अलावा वो चीनी सरकार के अखबार ग्लोबल टाइम्स के लिए बतौर फ्रीलांस जर्नलिस्ट आर्टिकल लिखा करता था.”
0

राजीव शर्मा से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस के हाथ चीनी महिला किंग शी और नेपाली शख्स शेर सिंह लगे हैं. जिनसे गिरफ्तारी के दौरान कई संदिग्ध चीजें मिली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन लोगों से कई फोन और लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं. वहीं राजीव शर्मा के घर से काफी सीक्रेट दस्तावेज मिलने की भी बात सामने आई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×