ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी के खिलाफ पोस्टर पर 9 गिरफ्तार, योगी के खिलाफ ट्वीट पर FIR

रिटायर्ड IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह पर FIR हुआ है, उन्होंने गंगा किनारे तैरती लाशों के लेकर ट्वीट किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सरकार की आलोचना या उसके खिलाफ लिखना कई लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है. दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक सरकार की आलोचना करने पर गिरफ्तारी से लेकर एफआईआर किए जा रहे हैं.

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कोविड टीकाकरण अभियान से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचनात्मक टिप्पणियों वाले पोस्टर चिपकाने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया और कई जिलों में 10 प्राथमिकी दर्ज की है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पुलिस ने कहा कि गुरुवार को चार पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी से चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है, और ये लोग आम आदमी पार्टी के पार्षद धीरेंद्र कुमार की ओर से पोस्टर चिपका रहे थे. जहां पुलिस ने कहा कि धीरेंद्र कुमार की कथित भूमिका की जांच की जाएगी, वहीं पार्षद ने कहा कि उन्हें अपने खिलाफ ऐसे किसी आरोप की जानकारी नहीं है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि दिल्ली के कई इलाकों में "मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजा दिया?" वाले पोस्टर चिपकाए गए हैं.

अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर जिले में तीन प्राथमिकी और दो गिरफ्तारी, उत्तर में एक प्राथमिकी और एक गिरफ्तारी, द्वारका में एक प्राथमिकी और दो गिरफ्तारी, रोहिणी में दो प्राथमिकी, और मध्य और पश्चिम जिलों में एक-एक प्राथमिकी दर्ज की गई.

अतिरिक्त डीसीपी (पूर्वी जिला) संजय सेहरावत ने कहा कि गश्ती दल ने कल्याणपुरी से चार लोगों दलीप लाल (35), शिवम दुबे (27), राहुल त्यागी (24) और राजीव कुमार (19) को गिरफ्तार किया है.

रिटायर्ड IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह पर FIR

उन्नाव में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह पर (FIR) दर्ज की गई है. रिटायर्ड आईएएस एसपी सिंह पर एक ट्वीट के माध्यम से जन मानस को भड़काने के प्रयास का आरोप है. एसपी सिंह का ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसी को लेकर उन्नाव सदर कोतवाली पुलिस ने ट्वीट का संज्ञान लिया है. सदर कोतवाली में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी पर महामारी एक्ट, आपदा प्रबंधन एक्ट व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

अपने ऊपर एफआईआर की बात सुनकर सूर्य प्रताप ने ट्विटर पर लिखा है,

आज उन्नाव में मेरे ऊपर गंभीर धाराओं में एक और मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. उन्नाव पुलिस का कहना है की ‘तैरती लाशों’ पर मेरे द्वारा किया गया ट्वीट भ्रामक है. योगी जी ने दो दिन में लगातार दो ‘मुकदमे’ तोहफे में दिए हैं. ये ‘यूपी मॉडल’ की पोल खोलने का इनाम है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा था, “67 शवों को योगी सरकार ने गंगा के तट पर जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफन किया है. शवों का अंतिम संस्कार हिन्दू रीति रिवाज से न करना हिंदुओ के लिए कलंक जैसा है. यूपी का यह योगी मॉडल जीवित को इलाज नहीं, मृतक का अंतिम संस्कार नहीं.”

अब उन्नाव पुलिस का दावा है जो 100 शव गंगा में बहते हुए दिखाए जा रहे हैं, वह जनवरी 2014 के है. एसपी सिंह ने जो फोटो शेयर किया है उसमें शव गंगा में बहते हुए जा रहे हैं. एसपी सिंह का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंध्र में सरकार के खिलाफ बोलने पर सांसद ही गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के बागी सांसद रघु राम कृष्ण राजू को शुक्रवार देर रात CID ने राजद्रोह सहित अलग-अलग आरोपों में गिरफ्तार कर लिया है. राजू पर आरोप है कि वह नफरत फैलाने वाले भाषणों से समुदायों में नफरत फैलाने और सरकार के खिलाफ असंतोष को बढ़ावा देने के काम में शामिल हैं.

बता दें कि नरसापुरम लोकसभा सीट से सांसद राजू एक साल पहले ही अपनी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस से बगावती मोड में हैं और मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और सरकार के खिलाफ टिप्पणी करते रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से वहकोरोना को लेकर राज्य सरकार की आलोचना कर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×