ADVERTISEMENTREMOVE AD

सागर धनखड़ हत्याकांड में अब सुशील का दोस्त जूडो कोच हुआ गिरफ्तार

धनखड़ की चार मई को छत्रसाल स्टेडियम में हुई मारपीट में मौत हो गई थी

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में आरोपी जूडो कोच सुभाष को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार, दो बार के ओलंपियन सुशील कुमार के दोस्त सुभाष को धनखड़ की हत्या में उसकी भूमिका के बाद गिरफ्तार किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब तक 11 लोग हुए गिरफ्तार

धनखड़ की चार मई को छत्रसाल स्टेडियम में हुई मारपीट में मौत हो गई थी. धनखड़ की हत्या के सिलसिले में यह 11वीं गिरफ्तारी है.

दिल्ली पुलिस सुशील कुमार, उसके करीबी अजय और नीरज बवाना और काला असौदा गिरोह के कई सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

0

बता दें कि ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार पर आरोप है कि उसने अपराधियों के साथ मिलकर सागर और उसके साथियों के साथ जमकर मारपीट की. इसका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें सुशील खुद हाथ में हॉकी स्टिक लिए दिख रहा है. इस घटना के बाद सुशील कुमार कई दिन तक फरार रहा, लेकिन बाद में दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस बाकी के लोगों को भी गिरफ्तार कर रही है. जो इस हत्याकांड में शामिल थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×