भारत का गलत नक्शा दिखाने के बाद से ट्विटर (Twitter) पर उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश के भोपाल में भी FIR दर्ज की गई है. साथ ही एक अलग मामले में दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने भी केस दर्ज किया है. ऐसे में सरकार से चल रही तल्खियों के बीच ट्विटर को अब इन कानूनी मामलों से भी गुजरना होगा. दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने ये FIR राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के शिकायत पर दर्ज की है. आरोप है कि ट्विटर के प्लेटफॉर्म पर चाइल्ड पोर्नोग्राफिक कंटेंट मौजूद हैं, इस माले में दिल्ली पुलिस पॉक्सो और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
गलत नक्शा मामले में भोपाल में FIR
इस बीच भारत का गलत नक्शा दिखाने जाने के मामले में भोपाल में भी एक FIR दर्ज कराई गई है. भोपाल साइबर सेल ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी के खिलाफ आईटी अधिनियम की धारा 505 के तहत FIR दर्ज की.
एक दिन पहले ही यूपी के बुलंदशहर में भी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.बुलंदशहर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि खुर्जा नगर निवासी अधिवक्ता प्रवीण भाटी ने थाने में एक शिकायती तहरीर दी थी. भाटी ने बताया कि ट्विटर द्वारा भारत का एक ऐसा मानचित्र पेश किया गया, जिसमें जम्मू कश्मीर और लद्दाख को भारत में नहीं बल्कि अलग देश के तौर पर चिन्हित किया गया. जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई है. जनमानस की भावनाएं भी आहत हुई है. इसी कारण मुकदमा पंजीकृत किया गया है. उनके द्वारा दो ऑफिशियल्स को नामित किया गया है.
तहरीर के आधार पर मनीष माहेश्वरी और अमृता त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.भाटी की शिकायत पर ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी को अपनी वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा दिखाने के लिए आईपीसी की धारा 505 (2) और आईटी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गलत नक्शे का मामला क्या है?
28 जून को नया विवाद तब सामने आया जब ट्विटर की वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा दिखाया जाने लगा. सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना हुई तो अब जाकर ट्विटर ने इस नक्शे को हटा लिया है.ट्विटर की वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के तौर पर दिखाया गया था. ये गलत नक्शा (India Map) ट्विटर वेबसाइट के करियर सेक्शन पर 'Tweep Life' सेक्शन के अंदर दिखाया जा रहा था जो अब नहीं दिख रहा है. ये दूसरी बार है जब ट्विटर ने भारत का गलत नक्शा दिखाया. इससे पहले प्लेटफॉर्म ने लेह को चीन का हिस्सा दिखा दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)