ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंडीगढ़ में रिकॉर्ड हुआ वीडियो, दिल्ली के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता: पुलिस

सीएम मनोहर लाल खट्टर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो लोगों से किसानों के प्रति उग्र रवैया अपनाने को कह रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चल रही सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया कि चंडीगढ़ में दिए गए भड़काऊ भाषण पर दिल्ली में अपराध दर्ज नहीं किया जा सकता.

क्योंकि वो दिल्ली के अधिकार क्षेत्र से बाहर है. दिल्ली की एक कोर्ट में हरियाणा के मुख्यमंत्री के खिलाफ किसानों के खिलाफ लोगों को भड़काने के मामले में सुनवाई चल रही थी.

कतिथ तौर पर मुख्यमंत्री का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो लोगों से किसानों के प्रति उग्र रवैया अपनाने को कह रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री खट्टर ने दिया था विवादित बयान

एडवोकेट अमित साहनी ने दिल्ली के कोर्ट में मुख्यमंत्री खट्टर के खिलाफ वीडियो सबूत जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा, उन्होने कंप्लेंट के तथ्यों की जांच की है. इसके साथ ही एडवोकेट अमित साहनी ने शिकायत के साथ जो सीडी जमा की थी उससे यह पता लगता है की वीडियो चंडीगढ़ का है और चंडीगढ़ हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता इसलिए इस पर कार्यवाही नहीं की जा सकती.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जिस वीडियो की बात हो रही है, उसमें उन्होंने किसानो की ओर इशारा कर 'जैसे को तैसा' करने और हरियाणा के जवानों को डंडे उठाकर साल छह महीने जेल काटकर बड़े लीडर बनने की सलाह दी थी.

कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 21 दिसंबर तक टाल दी है.अगली सुनवाई में अमित साहनी की ओर से कोर्ट में जिरह की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×