ADVERTISEMENTREMOVE AD

45 लाख पूर्व सैनिकों का पर्सनल डेटा हथिया कर बैठी है निजी कंपनी

रिटायर्ड कमोडोर बत्रा की RTI के जवाब में रक्षा मंत्रालय ने ये  जानकारी दी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली पुलिस ने 45 लाख पूर्व सैनिकों के डेटाबेस से जुड़ी रक्षा मंत्रालय की शिकायत पर एक प्राइवेट कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मंत्रालय की शिकायत के मुताबिक ईसीएचएस स्मार्ट कार्ड के लिए पूर्व सैनिकों की निजी जानकारी रखने वाले डेटाबेस को, कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद भी कथित रूप से कंपनी ने वापस नहीं किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले का खुलासा आरटीआई आवेदनों और इसके बाद आरटीआई कार्यकर्ता कोमोडोर लोकश बत्रा (रिटायर्ड) की ओर से दायर ‘फॉलोअप’ के जरिए हुआ.

पीटीआई के मुताबिक, कोमोडोर बत्रा को हाल ही में रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने ईमेल के जरिए ये जानकारी दी थी.

आरटीआई में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस ने पूर्व सैनिकों के लिए बनी स्वास्थ्य योजना, ईसीएचएस, में नामांकित 45 लाख पूर्व सैनिकों के व्यक्तिगत डेटा को कथित तौर पर नहीं लौटाने वाली एक निजी कंपनी के खिलाफ 19 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की है.

बत्रा ने आरटीआई एप्लिकेशन के जरिए इस मामले से जुड़ी ‘फाइल नोटिंग्स’ मांगी थीं.

बत्रा की आरटीआई के जवाब में मिली सूचनाओं से पता चलता है कि ‘‘फर्म की ओर से ‘गोपनीयता सर्टिफिकेट’ के तौर पर किसी भी लिखित पुष्टि के अभाव में, ईसीएचएस लाभार्थियों के डेटाबेस की सुरक्षा की पुष्टि नहीं की जा सकती है.’’

सोर्स कोड और कंप्यूटर एप्लिकेशन भी नहीं लौटाए

मंत्रालय ने कहा कि ईसीएचएस के स्मार्ट कार्ड के लिए स्कोर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एसआईटीएल) को 2010 में पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था, लेकिन 2015 में इसके पूरा होने के बाद, कंपनी ने डेटाबेस, सोर्स कोड-की और कम्प्यूटर एप्लिकेशन वापस नहीं किए.

साथ ही दावा किया है कि न तो एसआईटीएल ने व्यक्तिगत डेटा वापस किया और न ही इस बात की पुष्टि की कि यह उनके पास नहीं है. मंत्रालय ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी ने सोर्स कोड भी वापस नहीं किया, जो डेटाबेस में बदलाव करने के लिए जरूरी है.

मंत्रालय से मिले एक कानूनी नोटिस के जवाब में कंपनी ने इन आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि डेटा वापस कर दिया गया है. इस मुद्दे पर विभिन्न स्तरों पर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के बाद बत्रा ने रक्षा मंत्रालय से कंपनी के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी.

पूर्व सैनिक कल्याण विभाग में अंडर सेक्रेटरी एके कर्ण ने जवाब में कहा, ‘‘आपके ईमेल के संदर्भ में, आपको सूचित किया जाता है कि मैसर्स स्कोर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों और कर्मचारियों के खिलाफ केन्द्रीय संगठन, ईसीएचएस ने 19 दिसंबर, 2019 को पुलिस थाना, सदर बाजार, दिल्ली कैंट में एफआईआर दर्ज कराई है.’’

कम्पट्रोलर और ऑडिटर जनरल (CAG) की 215 की रिपोर्ट के मुताबिक, ईसीएचएस के एमडी औऱ स्कोर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड के बीच स्मार्ट कार्ड तैयार करने के लिए 2004 में एक समझौता हुआ था. इसके तहत 89.99 रुपये की दर से कार्ड तैयार किए जाने थे, जो 5 साल के लिए वैध होते. इसे बाद में एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×