ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या दिल्ली पुलिस ने जामिया में चलाई गोली? वीडियो से उठे सवाल

जामिया में 15 दिसंबर की शाम हिंसक हो गया था विरोध प्रदर्शन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों का प्रदर्शन और उसे शांत कराने आई पुलिस के बीच हुई झड़प का मामला अभी कोर्ट में है. इस मामले में कई वीडियो सामने आए हैं. जिनमें पुलिस पर छात्रों के साथ मारपीट के आरोप लग रहे हैं. एक वीडियो ऐसा भी है जिसमें पुलिस के जवान हाथों में बंदूक लिए फायरिंग करते दिख रहे हैं. आरोप हैं कि पुलिस की फायरिंग में कुछ छात्र घायल हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज चैनल एनडीटीवी की तरफ से दिखाए गए फायरिंग के इस वीडियो में पुलिसकर्मी फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक छात्र गोली लगने से जमीन पर गिरता दिख रहा है. छात्र घायल है और उसके साथी कह रहे हैं कि उसे गोली लगी है.

पुलिस का फायरिंग से इनकार

प्रदर्शन के दौरान फायरिंग की खूब चर्चा हुई, वीडियो भी सामने आए लेकिन दिल्ली पुलिस ने ऐसी सभी खबरों से साफ इनकार कर दिया. दिल्ली पुलिस का कहना था कि जामिया में प्रदर्शन के दौरान कोई भी फायरिंग नहीं की गई. लेकिन जब फायरिंग और गोली लगने के वीडियो को लेकर सवाल पूछे गए तो पुलिस ने कहा कि वीडियो की जांच हो रही है. जांच से पहले वो इसे लेकर बयान नहीं दे सकते हैं. इस दौरान साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा था-

“जामिया के विरोध के समय से, कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पुलिस फायरिंग दिख रही है. इनकी जांच की जा रही है. अब ये वीडियो सामने आया है, इसलिए पुलिस इस वीडियो की भी जांच करेगी.”
डीसीपी चिन्मय बिस्वाल

पुलिस ने जरूर इन वीडियो की जांच करने की बात की है, लेकिन क्विंट ऐसे किसी भी वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×