तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को वकीलों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प का असर सोमवार को भी दिखा. वकीलों ने सोमवार को हड़ताल का आह्वान किया था. इस दौरान वकीलों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. कई जगहों पर ट्रैफिक जाम किया और विरोध करने वाले लोगों के साथ हाथापाई भी की.
इस बीच सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो दिनभर वायरल होता रहा. ये वीडियो दिल्ली की साकेत कोर्ट के पास का बताया जा रहा है, वीडियो में कुछ लोग एक बाइक सवार पुलिसवाले को पीटते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि पीटने वाले प्रदर्शनकारी वकील थे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं बदसलूकी के वीडियो
सोमवार को सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहे, जिनमें कथित तौर पर वकील लोगों के साथ बदसलूकी और हाथापाई करते नजर आ रहे हैं. इनमें से कुछ वीडियो में पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई हो रही है.
वकीलों के व्यवहार पर छलका पुलिस अफसर का दर्द
साकेत कोर्ट के पास पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी और मारपीट का वीडियो शेयर कर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी नाराजगी जताई है. इस बीच दिल्ली पुलिस के डीआईजी मधुर वर्मा ने भी इस मामले पर दुख जताया है.
मधुर वर्मा ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है-
मुझे दुख है...हम पुलिसवाले हैं...हमारा कोई अस्तित्व नहीं है...हमारे परिवार नहीं हैं...हमारे पास मानवअधिकार भी नहीं हैं!!
वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कुछ वकील बाइक सवार दिल्ली पुलिस के जवान को घेरे हुए हैं. इसी दौरान इनमें से एक शख्स पुलिक के जवान पर थप्पड़ जड़ने लगता है. पुलिस जवान की पीठ पर अपनी कोहनी से मारता है. जब पुलिसकर्मी खुद को बचाकर वहां से जाने लगता है तो सफेद शर्ट और काली पेंट में दिख रहा शख्स पुलिस के जवान को हेलमेट फेक कर मारता है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित पुलिसवाले ने साकेत थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोपी वकील के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)