ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमिश्नर के सामने पुलिस के नारे- हमारा CP कैसा हो किरण बेदी जैसा हो

जवानों ने किरण बेदी के समर्थन में लगाए नारे  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट और उसके बाद वकीलों की तरफ से की गई मारपीट के विरोध में पुलिस मुख्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इसी प्रदर्शन के बीच पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक भी वहां पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों से शांति बनाए रखने की अपील की. लेकिन इसी बीच पुलिस कर्मियों ने नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक की मौजूदगी में किरण बेदी के नारे लगाए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वकीलों के साथ हुई झड़प के मामले में दिल्ली पुलिस के जवानों ने जमकर नारेबाजी की. उन्होने अमूल्य पटनायक के सामने नारे लगाए- ‘हमारा सीपी कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो’. पुलिस वालों ने कुछ बैनर भी हाथ में लिए थे, जिनमें लिखा था- हमें किरण बेदी जैसे लीडर की जरूरत है एक कमजोर लीडर की नहीं. 
जवानों ने किरण बेदी के समर्थन में लगाए नारे  

पुलिसकर्मियों को इस बात से नाराजगी थी कि कमिश्नर ने उनके पक्ष में कोई भी बड़ी राहत देने वाली बात नहीं कही. प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों का आरोप है कि उन्हें इंसाफ का आश्वासन नहीं दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमिश्नर बोले- ड्यूटी पर लौटो

दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने पुलिस हेडक्वॉर्टर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि वो जल्द अपनी ड्यूटी पर लौट जाएं. उन्होंने पुलिसकर्मियों के कहा कि हम कानून के रखवाले हैं और अपनी ड्यूटी करते रहेंगे. कमिश्नर पटनायक ने गुस्साए पुलिसकर्मियों को भरोसा दिलाया कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डर के साए में पुलिस

आमतौर पर देखा जाता है कि पुलिस लोगों की मदद करती है, लेकिन इस मामले में खुद पुलिस वाले मदद मांग रहे हैं. उनका कहना है कि हम डर के साए में जी रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों ने कहा कि उन्हें वर्दी में देखकर वकील उन पर हमला कर रहे हैं. डर के मारे वो सरकारी जूते और मोजे तक नहीं पहन पा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×