ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस ने सुलझाया भजनपुरा मर्डर केस, 5 लोगों की हुई थी हत्या

दिल्ली पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझाया मर्डर केस

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली पुलिस ने भजनपुरा में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि इस केस को कुछ ही घंटों के भीतर सुलझा लिया गया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस के ज्वॉइंट सीपी ने बताया था कि रिक्शा चालक उसकी पत्नी और उसके तीन बच्चों के शव उनके घर पर मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली पुलिस इस मामले को लेकर कुछ ही देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने जा रही है. पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के 24 घंटे पहले ही आरोपी को पकड़कर पुलिस ने केस सॉल्व कर लिया.

बता दें कि भजनपुरा इलाके में पिछले 8 महीने से रहने वाले ई-रिक्शा चालक के पूरे परिवार की हत्या कर दी गई थी. हत्या कई दिन पहले हुई, जब पड़ोसियों को घर से सड़ने की बदबू आने लगी और शक हुआ तो पुलिस को बुलाया गया. जब पुलिस वहां पहुंची तो घर के बाहर ताला लगा था. पुलिस ताला तोड़कर अंदर घुसी और देखा कि तीन बच्चों और पति-पत्नी का शव वहां पड़ा था.

खुशी-खुशी रहता था परिवार

इस मामले के सामने आने के बाद वहां मौजूद लोगों और परिवार के रिश्तेदारों ने बताया कि पूरा परिवार पिछले 8-9 महीने से यहां रहता था.

तीन बच्चों के साथ पति-पत्नी खुशी-खुशी यहां रहते थे. इसीलिए किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि ये एक सुसाइड केस हो सकता है. वहीं घर के बाहर ताला लगा होने से इस बात की पुष्टि हो गई थी कि ये एक मर्डर केस है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुधवार को ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने बताया था कि परिवार का मुखिया बिहार के सुपौल का रहने वाला था. वो यहां किराए पर रहता था और बैटरी रिक्शा चलाता था. उन्होंने बताया था कि घर में किसी भी तरह की चोरी के संकेत नहीं मिले हैं. फिलहाल मामले की जांच शुरू हो चुकी है. पता लगाया जा रहा है कि ये सामूहिक हत्या है या फिर परिवार ने खुद सुसाइड किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×