Delhi Lok Sabha Poll of Polls: लोकसभा चुनाव 2024 का अंतिम चरण खत्म हो चुका है. इसके बाद अलग-अलग एग्जिट पोल ने नतीजों को लेकर अपने संभावित आंकड़ों को जारी कर दिया है. इस खबर में हम दिल्ली की सभी सात सीटों पर एग्जिट पोल बनाने वाली संस्थाओं के सर्वे का आंकड़ा आपको बताएंगे.
Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी को 6-7 सीटें और INDIA यानी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को 0-1 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं, अन्य के खाते में 0 सीटें जाती दिख रही हैं.
वहीं जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली की सभी सीटें एनडीए के पक्ष में जाती दिख रही हैं.
टूडेज चाणक्य- न्यूज 24 के आंकड़े में भी बीजेपी को बंपर सीटें
टूडेज चाणक्य- न्यूज 24 ने अपने एग्जिट पोल्स में अनुमान लगाया है कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में बीजेपी को 6 सीटें मिलेंगी और इंडिया गठबंधन यानी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को 1 सीटें मिलेंगी.
एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में एनडीए को 4-6 सीटें मिल सकती हैं, वहीं इंडिया गठबंधन को 1-3 सीटें मिलने की संभावना है.
टाइम्स नाउ-ETG एग्जिट पोल में दिल्ली की सात सीटों पर बीजेपी क्लीन स्वीप करने जा रही हैं, यानी पोल के मुताबिक AAP और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल रही है.
2019 में दिल्ली लोकसभा चुनाव के क्या नतीजे रहे?
पिछले दो चुनावों से दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा है. इस बार कांग्रेस और आम आदमी एक साथ चुनाव लड़ रही हैं. वहीं बीजेपी अकेले चुनाव रही हैं. इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पिछले 6 उम्मीदवारों को बदल दिया है जबकि उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से मनोज तिवारी पर पार्टी ने तीसरी बार दांव लगाया. मनोज तिवारी की सीट काफी चर्चाओं में भी रही है क्योंकि यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार से उनके सामने थे.
2019 के चुनावी नतीजों पर नजर डालें तो एनडीए ने 7 सीटें जीती थीं और 56.9 प्रतिशत वोट शेयर मिला था. वहीं कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी थी और पार्टी का वोट शेयर भी बीजेपी के मुकाबले काफी कम यानी 22.6 प्रतिशत था.
साल 2014 दिल्ली लोकसभा चुनाव के नतीजे
बीजेपी- 7 (46.6 वोट प्रतिशत )
कांग्रेस- 0 (15.2 वोट प्रतिशत)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)