ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, पारा 48 डिग्री पर

मंगलवार को बारिश हो सकती है जिससे गर्मी और लू से राहत मिलने के आसार हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली सहित सहित देश के कई हिस्सों में गर्मी और लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पालम इलाके में पारा 48 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. ये जून में दर्ज किया गया उच्चतम तापमान है. स्काईमेट ने भी ट्वीट कर बताया कि 10 जून को दर्ज किया गया ये दिल्ली का उच्चतम तापमान है. इससे पहले 1998 में 26 मई को पारा 48.4 डिग्री गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के साथ देश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप

गर्मी की मार दिल्ली के अलावा देश के कई हिस्सों में पड़ रही है. सोमवार को श्रीगंगानगर में भी पारा 48 डिग्री पर गया. पूर्व, मध्य और पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. उत्तर भारत के कई इलाकों में पारा 45-46 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. इस साल राजस्थान के चुरू में पारा 50 डिग्री के पार चला गया. श्रीगंगानगर में भी गर्मी ने लोगों को खासा परेशान किया.

लेकिन इस बीच दिल्ली के लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार को मानसून से पहले बारिश होने की संभावना है.

स्काइमेट के डायरेक्टर महेश पलावत ने कहा, ‘‘राजस्थान में एक चक्रवाती सर्कुलेशन की वजह से मंगलवार शाम को दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होगी. इससे तापमान में गिरावट आएगी. साथ ही बुधवार और गुरुवार को भी बारिश होगी. उसके बाद लू नहीं चलेगी.’’

बता दें कि इस बार दिल्ली में 7 जुलाई को मॉनसून आने की उम्मीद है जबकि यहां आम तौर पर 29 जून को मॉनसून दस्तक दे देता है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर दबाव की वजह से सोमवार शाम को पश्चिमी तट पर एक चक्रवाती तूफान आने के भी आसार हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×