ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में दर्ज किया गया सबसे गर्म दिन, बाकी जगह भी भीषण गर्मी

ओडिशा में 10 स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजधानी दिल्ली में मंगलवार का दिन सबसे ज्यादा उमस और गर्मी से भरा रहा. यहां अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है. इसके अलावा देश के बाकी शहरों में भी दिनभर भीषण गर्मी दर्ज की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. पिछले हफ्ते से दिल्ली में तापमान 40- डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा है. सोमवार को शहर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

ओडिशा में 10 स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा

ओडिशा में मंगलवार को कम से कम 10 शहरों में तापमान का 40 डिग्री से ऊपर रहा. राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस था, जबकि पड़ोसी कटक शहर में पारा 37.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा के सोनपुर (42.4 डिग्री) में मंगलवार को राज्य का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. इसके बाद तलचर में 41.7 डिग्री सेल्सियस और झारसुगुड़ा में 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अन्य सात स्थानों पर, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है, उनमें संबलपुर (41.6), मलकानगिरी (41.5), टिटलागढ़ (41.5), भवानीपटना (41.5), हीराकुद (41) और बोलनगीर (41) और अंगुल (40.7) शामिल हैं.

कुछ दिन पहले अल डोराडो नाम की एक वेबसाइट ने दुनिया के सबसे गर्म 15 शहरों के नाम जारी किए थे. इस लिस्ट में ये सभी शहर भारत के ही हैं. इसके मुताबिक, सबसे ज्यादा तापमान मध्य प्रदेश के खरगोन का 46.6 डिग्री सेल्सियस बताया गया था. दूसरा सबसे गर्म शहर महाराष्ट्र के विदर्भ का अकोला था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×