शुक्रवार, 17 दिसंबर को शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) ने एक आदेश में कहा कि दिल्ली (Delhi) के पांचवी कक्षा से ऊपर के सभी स्कूल शनिवार, 18 दिसंबर को फिर से खुलेंगे.
कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में क्लास 6 और उससे ऊपर के स्कूलों और कॉलेजों की फिजिकल क्लासेज फिर से शुरू की जाएंगी.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में शुक्रवार को ओमिक्रॉन वेरिएंट के दस नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में पाए गए ओमिक्रॉन मामलों की सबसे अधिक संख्या है.
नए मामलों की अपडेट के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल 20 मामले हो चुके हैं.
कोरोना पॉजिटिविटी रेट हुआ 0.15
बता दें कि गुरुवार, 16 दिसंबर को दिल्ली में 85 नए कोरोना मामले रिपोर्ट किए गए, जो पिछले चार महीनों की तुलना में सबसे अधिक हैं. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.15 प्रतिशत हो चुका है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के कुल नागरिकों में से 1.5 करोड़ लोग कोरोना वैक्सीन के पात्र हैं, जिनमें से लगभग एक करोड़ लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है.
दिल्ली में खराब होती एयर क्वालिटी की वजह से पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था.
रिपोट्स के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में वायु प्रदूषण में गिरावट दर्ज की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)