ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में फिर से खुलेंगे स्कूल, 5th से ऊपर की क्लास चलेंगी

दिल्ली में वायु प्रदूषण कम होने के साथ बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन मामले

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शुक्रवार, 17 दिसंबर को शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) ने एक आदेश में कहा कि दिल्ली (Delhi) के पांचवी कक्षा से ऊपर के सभी स्कूल शनिवार, 18 दिसंबर को फिर से खुलेंगे.

कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में क्लास 6 और उससे ऊपर के स्कूलों और कॉलेजों की फिजिकल क्लासेज फिर से शुरू की जाएंगी.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में शुक्रवार को ओमिक्रॉन वेरिएंट के दस नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में पाए गए ओमिक्रॉन मामलों की सबसे अधिक संख्या है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए मामलों की अपडेट के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल 20 मामले हो चुके हैं.

कोरोना पॉजिटिविटी रेट हुआ 0.15

बता दें कि गुरुवार, 16 दिसंबर को दिल्ली में 85 नए कोरोना मामले रिपोर्ट किए गए, जो पिछले चार महीनों की तुलना में सबसे अधिक हैं. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.15 प्रतिशत हो चुका है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के कुल नागरिकों में से 1.5 करोड़ लोग कोरोना वैक्सीन के पात्र हैं, जिनमें से लगभग एक करोड़ लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है.

0

दिल्ली में खराब होती एयर क्वालिटी की वजह से पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था.

रिपोट्स के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में वायु प्रदूषण में गिरावट दर्ज की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×