ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बॉयज लॉकर रूम’ मामले में दिल्ली पुलिस ने एक लड़के को पकड़ा

इंस्टाग्राम चैट ग्रुप ‘बॉयज लॉकर रूम’ मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंस्टाग्राम चैट ग्रुप 'बॉयज लॉकर रूम' मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार, 4 मई को एक लड़के को कस्टडी में लिया है.

दिल्ली पुलिस (साइबर सेल) ने इस मामले पर बताया, '' एक (नाबालिग) स्कूल स्टूडेंट को बॉयज लॉकर रूम मामले में पकड़ा गया है. लगभग सभी ग्रुप मेंबर्स की पहचान हो चुकी है.'' इसके अलावा उसने बताया, ''पकड़े गए स्टूडेंट का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एक ट्विटर यूजर ने 3 मई को ‘Bois Locker Room’ नाम के एक इंस्टाग्राम चैट ग्रुप के बारे में ट्वीट किया था. इस ट्वीट में यूजर ने बताया कि इंस्टाग्राम ग्रुप में सैकड़ों साउथ दिल्ली के लड़के हैं, जो कथित रूप से अवयस्क लड़कियों के फोटो शेयर करते हैं. यूजर ने कहा था कि ग्रुप में लड़कियों को ऑब्जेक्टिफाई किया जाता है और ‘गैंगरेप’ का प्लान किया जाता है.

इस मामले पर साउथ दिल्ली की एक लड़की ने ट्विटर पर चैट ग्रुप का स्क्रीनशॉट शेयर किया था और लिखा था, "17-18 साल के साउथ दिल्ली के लड़कों के इस इंस्टाग्राम ग्रुप में उनकी ही उम्र की लड़कियों की तस्वीरें शेयर की जाती हैं. मेरे स्कूल के दो लड़के इसका हिस्सा हैं. मैं और मेरे दोस्त डर गए हैं और मेरी मां चाहती हैं कि मैं इंस्टाग्राम छोड़ दूं."

ट्विटर पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में दिखा कि लड़कों ने रेप को लेकर भी कई कमेंट किए हैं. जैसे कि - 'हम उसका आसानी से रेप कर सकते हैं' और 'जहां तुम कहोगे, मैं आ जाऊंगा. हम उसका गैंगरेप करेंगे'. हालांकि क्विंट खुद अभी इस दावे की पुष्टि नहीं करता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×