ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: मौजपुर में पत्थरबाजी, पुलिस ने छोड़े आंसूगैस के गोले

दिल्ली के मौजपुर में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी की घटना सामने आई है

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मौजपुर में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आंसूगैस के गोले छोड़े हैं.

इस बीच मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पत्थरबाजी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रहे और इसका समर्थन कर रहे दो पक्षों के बीच हुई है.

इस मामले पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (ईस्टर्न रेंज) आलोक कुमार ने बताया, ''पुलिस पर भी पत्थरबाजी हुई थी. स्थिति अब काबू में है.''

मौजपुर जाफराबाद इलाके के पास है, जहां CAA विरोधी प्रदर्शन चल रहा है. बता दें कि शनिवार देर रात बड़ी संख्या में लोगों ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इन प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं.

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि शाहीन बाग की तरह वे भी CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी. इन महिलाओं में से कई हाथ में तिरंगा लिए, अपनी बांह पर नीला बैंड लगाए और जय भीम का नारा लगाते दिखीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×