ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA Protest: जामिया बवाल के बाद ट्रैफिक में बदलाव, बंद हुए कई रूट

एहतियातन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सरिता विहार से कालिंदी कुंद जाने वाली सड़क को बंद कर दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ दिल्ली के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन काफी सख्त हो गया है. ऐसे में एहतियातन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सरिता विहार से कालिंदी कुंद जाने वाली सड़क को बंद कर दिया है. वहीं गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने भी दिल्ली जाने वाले लोगो के लिए एडवायजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों से अपील की है कि वह लोग मथुरा रोड, आश्रम और डीएनडी का रास्ता चुनें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा से दिल्ली जाने का रूट

नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर दिल्ली में जारी हिंसक विरोध का असर अब आसपास के इलाकों में पड़ने लगा है. दिल्ली पुलिस के बाद नोएडा पुलिस ने एडवायजरी जारी की है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस के ट्वीट के मुताबिक, संभावित विवाद को देखते हुए आज 16 दिसंबर 2019 को सुबह 8 बजे से नोएडा-कालिंदी मार्ग पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से अग्रिम आदेश तक डायवर्जन लागू है. ऐसे में कृपया दिल्ली जाने वाले वैकल्पिक मार्ग DND रूट का इस्तेमाल करें.

जामिया इलाके में हिंसक प्रदर्शन के बाद दक्षिणी-पूर्वी इलाकों के सभी स्कूल सोमवार को बंद कर दिए गए हैं. रविवार की रात दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका ऐलान किया था. सिसोदिया ने कहा कि सोमवार को दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के ओखला, जामिया नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मदनपुर खादर इलाके के सभी स्कूल बंद रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली मेट्रो की सामान्य सर्विस

नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर हो रहे हिंसक विरोध के चलते दिल्ली मेट्रो के 13 स्टेशनों को बंद कर दिया था. हालांकि दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए सिक्योरिटी अपटेड दी. ट्वीट में लिखा- एंट्री और एग्जिट सभी स्टेशनों के खोल दिए गए हैं. सभी स्टेशनों में नॉर्मल सर्विस चालू कर दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×