ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: 4.2 डिग्री तक लुढ़क गया पारा, कोहरे ने भी किया खूब परेशान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह घने कोहरे के साथ ठंड बरकरार रही.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह घने कोहरे के साथ ठंड बरकरार रही. शनिवार को मौसम का सबसे सर्द दिन रहा. यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह 8.30 बजे विजिबिलिटी 400 मीटर रही. चार जनवरी को तापमान पांच डिग्री सेल्सियस और एक जनवरी को तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस था लेकिन 6 जनवरी को तो तापमान ने डुबकी ही मार ली.

मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, "रविवार को दिन में आसमान साफ रहेगा. सुबह में कुछ कोहरा रहेगा." सोमवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेनें हुई रद्द, नहीं उड़े प्लेन

उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे के चलते 18 रेलगाड़ियां रद्द की गईं और 49 अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जबकि 13 के समय में फेरबदल किया गया है. इससे पहले घने कोहरे की वजह से शुक्रवार को 62 ट्रेनें लेट हुईं. 20 ट्रेनों के समय में फेरबदल किया गया. वहीं, 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. देर रात की ट्रेन के यात्री सबसे ज्यादा परेशान हैं। उन्हें प्लेटफार्म पर ठिठुरते हुए रात गुजारनी पड़ रही है.

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर लो विजिबिलिटी की वजह से उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ. जेट एयरवेज ने ट्वीट किया, “दिल्ली, पटना, वाराणसी, चंडीगढ़ और लखनऊ में कोहरे के चलते हमारी कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं”

स्पाइजेट ने सुबह ट्वीट किया, "दिल्ली में खराब मौसम के कारण, प्रस्थान/आगमन और उनकी महत्वपूर्ण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे हवाईअड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में पता कर लें"

रेलवे ट्रैक पर लगाए गए सुरक्षा उपकरण

ट्रेनों में कोहरे से राहत के लिए एक खास तरह का सुरक्षा उपकरण लगाया है, जो ट्रेनों की गति को बढ़ाने और कोहरे से होने वाली देरी को कम करेगा. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ नितिन चौधरी ने बताया कि हमने इस उपकरण में जीपीएस तकनीक का प्रयोग किया है जिसमें उत्तर रेलवे के पटरियों, संकेतों, स्टेशनों और लेवल क्रॉसिंग के मैप शामिल हैं. यह उपकरण लेवल क्रॉसिंग और सिग्नल के बारे में लोको पायलट को अलर्ट करेगा. जब ड्राइवर को लगेगा कि कोई बाधा नहीं है, तो वे ट्रेन की स्पीड को बढ़ा सकते हैं, जिससे कोहरे की वजह से लेट चल रही ट्रेनों की स्थिति में सुधार आएगा.

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×