ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-NCR में आज ठंड से थोड़ी राहत, 16 जनवरी से फिर सताएगी सर्दी

Delhi Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने फिर से शीतलहर की भविष्यवाणी की है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली (Delhi Weather Today) वालों को पिछले 2-3 दिनों से सर्दी से राहत मिल रही है. धूप निकलने, शीत लहर न चलने और कोहरे से निजात मिलने के बाद न्यूनतम तापमान में पिछले हफ्ते के मुकाबले थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो लोगों की ये राहत जल्द खत्म होगी और सर्दी फिर से अपने रंग में लौट सकती है.

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने फिर से शीतलहर की भविष्यवाणी की है. इसके अनुसार अगले 3 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत का तापमान 4 से 6 डिग्री तक गिर सकता है. राजस्थान में 15 से 18 जनवरी तक, पंजाब-हरियाणा में 16 और 17 जनवरी और दिल्ली में 16 से 18 जनवरी तक शीतलहर का अनुमान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. इसके अलावा दिल्ली में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है.

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तापमान की बात करें को सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. पालम में 8 डिग्री, आयानगर में 6 डिग्री, रिज में 6 डिग्री, नरेला में 7 डिग्री और दिल्ली विश्वविद्यालय में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
0

पहाड़ों पर बीते 1-2 दिन में अच्छी बर्फबारी हुई है, इसका असर अब मैदानी इलाकों में दिखना शुरू होगा. गौरतलब है कि 16 जनवरी से दिल्ली में बच्चों के लिए स्कूल खुलने वाले हैं और इसी दिन से दोबारा शीतलहर चलने का अनुमान है. हालांकि, ऐसा सिर्फ 2-3 दिनों तक रहेगा. 19 जनवरी से फिर तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

मौसम की मार उड़ान सेवाओं पर भी है. कई फ्लाइट्स लेट हैं. ताजा तानकारी के मुताबिक, कोहरे और खराब मौसम के चलते कुछ उड़ानें (दिल्ली-रियाद, दिल्ली-शिमला-कुल्लू, दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-धर्मशाला-श्रीनगर, दिल्ली-शिमला-धर्मशाला, दिल्ली-देहरादून) अपने समय से लेट हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें