ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में मैडम तुसाद म्यूजियम, राजकपूर, रणबीर कपूर, मधुबाला एकसाथ

कई जानी-मानी हस्तियों को दी गई है जगह

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के पहले प्रतिष्ठित वैक्स म्यूजियम मैडम तुसाद के दरवाजे 1 दिसम्बर से आम लोगों के लिए खुल रहे हैं. दिल्ली के दिल यानी की कनॉट प्लेस की फेमस रीगल बिल्डिंग में बनाया गया है इस म्यूजियम को. अंतरराष्ट्रीय मैडम तुसाद म्यूजियम की तर्ज पर बने इस म्यूजियम में आप फिल्म स्टार, खिलाड़ियों के साथ कई जानी-मानी हस्तियों का कर सकते हैं दीदार.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिलिए बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों से

इस म्यूजियम में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों का दीदार कर सकेंगे. मधुबाला, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, श्रेया घोषाल और आशा भोसले के मोम के पुतले इस संग्रहालय में प्रदर्शित किए गए हैं. कपिल देव और मिल्खा सिंह जैसे खिलाड़ियों के पुतले भी प्रदर्शित किए जाएंगे. प्रमुख आकर्षणों में से एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोम का पुतला भी होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी हैं खास आकर्षण

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

खिलाड़ियों का भी है जमावड़ा

इस विश्व प्रसिद्ध म्यूजियम में कई नामचीन खिलाड़ियों का जमावड़ा है. क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, भारत की महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम, इंग्लैंड फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम, फर्राटा किंग उसेन बोल्ट, उड़न सिख नाम से मशहूर मिल्खा सिंह, कपिल देव, दिग्गज फुटबालर लियोनेल मेसी और क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के मोम के पुतले लगे हैं, जो पूरी तरह जीवंत दिखते हैं. सभी खिलाड़ियों के पुतले खेल के मैदान में उनकी विशिष्ट शैली के साथ मैडम तुसाद में स्थापित किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चार महीने से ज्यादा समय लगता है एक पुतला बनाने में

मैडम तुसाद पिछले 150 वर्षो से अधिक समय से मोम के पुतले बना रहे हैं. प्रत्येक मास्टरपीस को बनने में चार महीने से अधिक का समय लगता है और 20 से ज्यादा कलाकारों की टीम इस काम में लगती है. इसका सबसे प्रसिद्ध संग्रहालय लंदन में स्थित है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×