17 फरवरी से दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) फिर से खुलने वाली है. DU की प्रॉक्टर प्रो. रजनी अब्बी ने बुधवार, 9 फरवरी को घोषणा की. फिजिकल क्लासेज(ऑफलाइन क्लास) को फिर से शुरू करने की मांग कर रहे छात्रों के प्रदर्शन के बाद यह घोषणा की गई है.
गौरतलब है कि कोरोना महामरी ने सभी शिक्षण संस्थानो पर ताले लगा दिए थे जो अब धीरे-धीरे खुल रहे हैं. लेकिन DU के खुलने की कोई तारीख निश्चित नहीं हो रही थी जिसके चलते डीयू के छात्रों द्वारा कुछ दिनो से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. छात्रों का विरोध सामान्य ऑफलाइन क्लास के लिए चल रहा था. बुधवार 9 फरवरी को DU प्रॉक्टर प्रोफेसर रजनी अब्बी ने DU के रीओपेन की तारीख का एलान करते हुए कहा कि 17 फरवरी 2022 से फिर से DU खुलेगा और ऑफलाइन क्लास शुरू हो जायेंगी.
DDMA ने दी ऑफलाइन क्लास शुरू करने की अनुमति
एक बार फिर से DU की रौनक लौटने वाली है, कोरोना की वजह से बंद हुए DU को DDMA ने फिर से खोलने के आदेश दे दिए हैं. DDMA की अनुमति से 17 फरवरी से फिर से सामान्य रूप से DU की ऑफलाइन क्लास को बहाल करने की अनुमति के बीच छात्रों का विरोध थम गया है.
बता दें कि शुरुआत में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था लेकिन बाद में छात्रों के साथ वाम और दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी भी देखी गई जिससे माहौल और भी गरमाने लगा था. बुधवार को विरोध प्रदर्शन में दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर दी 9 फरवरी को विरोध प्रदर्शन की लाइन में खड़े होते हुए उन्होंने अंडरग्रैजूएट करिकुलम फ्रेमवर्क 2022 के मसौदे पर आवाज उठाई. जिस पर आज अकादमिक परिषद के बैठक में चर्चा की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)