24 फरवरी को दिल्ली के जाफराबाद में पुलिस के सामने पिस्तौल से कई राउंड फायरिंग करने वाला शाहरुख अब भी फरार है. दिल्ली पुलिस के पीआरओ ने क्विंट हिंदी को बताया कि शाहरुख को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. इससे पहले, न्यूज एजेंसी ANI ने बताया था कि शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद माना जा रहा था कि वो अब तक सलाखों के पीछे है.
सोमवार को जाफराबाद में भड़की हिंसा के दौरान शाहरुख हवा में पिस्टल लहराता हुआ नजर आया था. पुलिस उसे रोकने की कोशिश भी कर रही थी, लेकिन वो लगातार फायरिंग कर रहा था.
- 01/02(फोटो: PTI)
- 02/02(फोटो: PTI)
दिल्ली सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
दिल्ली सरकार ने हिंसा के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घायलों के इलाज का पूरा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी.
‘जो घायल लोग हैं, अगर कोई प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर इलाज करवाता है तो फरिश्ते स्कीम के तहत उसका इलाज होगा, जिसमें दिल्ली सरकार पूरा खर्चा उठाएगी. अब इस स्कीम में क्राइम अफेक्टेड और दंगे में घायल हुए लोग भी शामिल होंगे.’अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
दिल्ली सरकार ने नाबालिग की मौत पर 5 लाख रुपये और व्यस्क की मौत पर 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं, हिंसा में जिन लोगों के घर जले हैं, उन्हें भी मुआवजा दिया जाएगा.
दिल्ली हिंसा में अब तक 48 FIR दर्ज
नॉर्थ-ईस्ट इलाके में 24 फरवरी को भड़की हिंसा मामले में अब तक दिल्ली पुलिस ने 48 एफआईआर दर्ज की हैं. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने मामलों से निपटने के लिए एक एसआईटी भी गठित की है.
हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्सटेबल समेत 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 200 से ज्यादा लोग इस हिंसा में घायल हो गए हैं.
पुलिस ने कहा कि लोग 112 नंबर पर कोई जानकारी शेयर करने या परेशानी के लिए फोन कर सकते हैं. इसके अलावा 22829334 और 2282935 पर फोन कर के भी लोग मदद मांग सकते हैं या कोई जानकारी शेयर कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)