ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफवाह पर सख्त दिल्ली पुलिस, जारी किए ये 15 हेल्पलाइन नंबर

सीएए विरोधी हिंसक प्रदर्शन की अफवाहों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने 15 जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबरों को जारी किया है

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) को लेकर हिंसक प्रदर्शन के बाद अभी भी डर का माहौल बना हुआ है. दिल्ली हिंसा को लेकर अफवाहों का भी बाजार गर्म है. फिलहाल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा (Delhi violence) की स्थिति नियंत्रण में है. सीएए विरोधी हिंसक प्रदर्शन की अफवाहों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने 15 जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबरों को जारी किया है. जिन पर कॉल कर लोग दिल्ली पुलिस से संपर्क साध सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, भजनपुरा, खजूरीखास जैसे इलाकों में सबसे अधिक हिंसा हुई है. जिसके बाद प्रशासन ने अलग-अलग जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है, ''पिछले कुछ दिनों से हिंसा को लेकर अफवाहें उड़ाई जा रही हैं. लोगों से गुजारिश है कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दें. दिल्ली पुलिस करीबी से उन अकाउंट्स पर निगरानी रख रही है जो सोशल मीडिया पर अफवाहों को उड़ा रहे हैं.'' दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हिंसा से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी और अफवाह को पुख्ता करने के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.

Delhi Police Helpline Number

  1. East District- 011-22231905
  2. North-East District- 011-2282933435
  3. South District- 011-22121114
  4. South-East District- 011-26523967
  5. West District- 011-25441909
  6. Dwarka District- 011-28042979
  7. Outer District- 011-2703876
  8. North- West District- 011-27229834
  9. Rohini District- 011-27579011
  10. Outer North District- 011-21710111
  11. New Delhi District- 011-23362229
  12. South-West District- 011-26140054
  13. Railway- 011-23219007
  14. Central District- 011- 23270000
  15. Shahdara District- 011-22131114

हाल ही में दिल्ली पुलिस ने अस्पतालों के नाम के साथ हेल्पलाइन नंबरों को जारी किया गया था. जारी किए गए नंबरों पर कॉल कर अस्पताल में मौजूद पुलिस कर्मियों से घायल के बारे में जानकारी ली जा सकती है.

अफवाह उड़ने से पुलिस को आए इतने कॉल

रविवार 1 मार्च को दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा और पथराव की अफवाहें उड़ने लगी थीं. पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की थी कि जांचे-परखे कोई जानकारी शेयर न करें. पुलिस ने बताया था कि स्थिति शांतिपूर्ण है. अब दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि 1 मार्च को उनके पास कितनी पैनिक कॉल आईं थीं.

अफवाह उड़ी थी कि वेस्ट दिल्ली के ख्याला और रघुबीर नगर इलाके में स्थिति बिगड़ रही है. हालांकि, इसमें कोई सच्चाई नहीं थी. पुलिस के मुताबिक, इस अफवाह के बाद उन्हें वेस्ट दिल्ली में 481 कॉल आए थे. इसके अलावा साउथ ईस्ट दिल्ली में बड़ी तादाद में लोगों ने पुलिस से संपर्क किया था. इस इलाके से 413 कॉल किए गए थे.

सीएए विरोधी हिंसक प्रदर्शन की अफवाहों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने 15 जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबरों को जारी किया है
DCP साउथ ने बताया कि अफवाहें फैलाने के मामले में 18 लोगों पर कार्रवाई की गई है और 2 केस दर्ज हुए हैं. पुलिस ने बताया है कि सेंट्रल दिल्ली से 2, नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट से 21 और रोहिणी डिस्ट्रिक्ट से 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

अस्पतालों के हेल्पलाइन नंबर

सीएए विरोधी हिंसक प्रदर्शन की अफवाहों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने 15 जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबरों को जारी किया है
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी किया गया अस्पतालों का हेल्पलाइन नंबर.
(फोटो- ANI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×