ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली हिंसा:अंकित शर्मा मर्डर केस में सलमान नाम का शख्स गिरफ्तार

स्पेशल सेल ने एक आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस को अब एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली के चांदबाग इलाके में हुई आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में दूसरी गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम सलमान बताया जा रहा है. पुलिस पिछले कुछ हफ्तों से लगातार अंकित शर्मा की हत्या के मामले में गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में भड़की हिंसा के ठीक बाद उत्तर पूर्व जिले के चांद बाग इलाके से खुफिया ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की लाश मिली थी. अंकित शर्मा की उम्र 26 साल थी. वो तीन दिन से गायब थे. जिसके बाद इलाके के एक नाले में उनकी लाश मिली. उनके शरीर पर कई घावों के निशान थे. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार इस मामले में छापेमारी कर रही थी. कई दिनों के बाद इस मामले में ये पहली गिरफ्तारी हुई है.

गृहमंत्री ने किया था जिक्र

अंकित शर्मा के मर्डर का जिक्र बुधवार को लोकसभा में भी हुआ. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अंकित शर्मा को 400 से ज्यादा घाव दिए गए. उन्होंने कहा कि,

कुछ लोगों ने पुलिस को वीडियो फुटेज मुहैया कराए हैं. उम्मीद है कि इन वीडियो से अंकित शर्मा की हत्या की गुत्थी भी सुलझ जाएगी.
गृहमंत्री अमित शाह
0

ताहिर हुसैन पर हत्या का आरोप

अंकित शर्मा की लाश आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के घर के पास से मिली थी. जिसके बाद शर्मा के परिवार ने आरोप लगाया कि ताहिर हुसैन ने उनकी हत्या करवाई है. ये भी आरोप लगा कि अंकित शर्मा को ताहिर हुसैन के घर पर ही मारा गया था. जिसके बाद उनकी लाश को नाले में फेंक दिया गया. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन पर हत्या का मामला दर्ज किया था और उनकी गिरफ्तारी हुई थी. कोर्ट ने ताहिर को 7 दिन की पुलिस रिमांड दे दी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×