ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग, गंभीर ने कहा- सख्त कार्रवाई हो

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भड़की हिंसा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून प्रदर्शन के बीच भड़की हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है. इसी बीच अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर भी मांग शुरू हो चुकी है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सवाल किया है कि मिश्रा को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. वहीं बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने ने हिंसक प्रदर्शनकारियों और भड़काऊ भाषण देने वालों की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. गंभीर ने कहा कि फर्क नहीं पड़ता कि वो शख्स कपिल मिश्रा है या कोई और...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौतम गंभीर से जब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के बयान को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,

‘चाहे वो कपिल मिश्रा हों, या किसी भी राजनीतिक पार्टी का कोई भी नेता हो. अगर आप भड़काने वाले बयान देंगे, तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. मैं कभी इसका समर्थन नहीं करूंगा कि आप लोगों को भड़काएं. अपने और पराए कौन हैं? आप किसी को भड़का नहीं सकते. अभी हालात इतने संवेदनशील हैं.’

पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर हिंसा के दौरान गंभीर रूप से घायल डीसीपी शाहदरा अमित शर्मा, एसीपी अनुज जैन और हेड कांस्टेबल यशपाल से मिलने अस्पताल पहुंचे.

AAP सासंद संजय सिंह ने भी कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की है. संजय सिंह ने ट्वीट में लिखा, ‘दंगाई किसी दल या समुदाय जाति या धर्म का हो, उसे गिरफ्तार करके जेल में डाला जाए, काश समय रहते इस भाजपाई गुंडे पर पुलिस ने कार्यवाही की होती, तो आज हालात इतने भयावह नही होते.’

असदु्द्दीन ओवैसी ने भी कपिल मिश्रा पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. ओवैसी ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए पूछा, 'क्या वो उन्हें रोक नहीं सकते थे?'

कपिल मिश्रा के खिलाफ शिकायत

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर हिंसा भड़काने के आरोप में दो मामले दर्ज किए गए हैं. न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, एक शिकायत आम आदमी पार्टी (अप) की कॉर्पोरेटर रेशमा नदीम और दूसरी हसीब उल हसन ने दर्ज कराई है. दर्ज शिकायतों में कहा गया है कि विरोध के दौरान मिश्रा ने अपने भड़काऊ भाषणों से लोगों को भड़काया, जिससे अराजकता फैल गई. मिश्रा के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

23 फरवरी को कपिल मिश्रा ने दिल्ली के जाफराबाद में पहुंचकर दिल्ली पुलिस को 'अल्टीमेटम' दिया था. ट्विटर पर अपना वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘दिल्ली पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम - जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली करवाइए. इसके बाद हमें मत समझाइयेगा, हम आपकी भी नहीं सुनेंगे, सिर्फ तीन दिन.'

‘दिल्ली में आग लगी रही. ये यही चाहते हैं. इसलिए इन्होंने रास्ते बंद किए, इसलिए दंगे जैसे माहौल बना रहे हैं. हमारी तरफ से एक भी पत्थर नहीं चला. डीसीपी साहब हमारे सामने खड़े हैं. मैं आप सभी के बिहाफ पर ये बात कह रहा हूं. ट्रंप के जाने तक तो हम शांति से जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद हम आपकी भी नहीं सुनेंगे अगर रास्ते खाली नहीं हुए तो. ट्रंप के जाने तक आप जाफराबाद और चांद बाग खाली करा लीजिए, ऐसी आप से विनती कर रहे हैं. उसके बाद हमें रोड पर आना पड़ेगा.’
वीडियो में कपिल मिश्रा कहते सुने जा सकते हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जावेद अख्तर भी कपिल मिश्रा पर भड़के

लेखक जावेद अख्तर ने भी कपिल मिश्रा पर निशाना साधते हुए लिखा, 'दिल्ली में हिंसा का स्तर बढ़ गया है... सभी कपिल मिश्रा सामने आ रहे हैं. दिल्लीवालों को ये समझाने के लिए माहौल बनाया जा रहा है कि ये सब सीएए के विरोध के कारण हो रहा है और कुछ दिनों में दिल्ली पुलिस 'आखिली हल' ढूंढेंगी.'

24 फरवरी को हिंसक हुआ प्रदर्शन

शाहीन बाग के बाद जाफराबाद में भी महिलाएं नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा भड़क गई. जाफराबाद, मौजपुर, और गोकुलपुरी सहित कई इलाके तनाव बना हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×