ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिसने दिल्ली दंगों से पहले कहा-काट डालो,उसका नाम चार्जशीट में नहीं

तिवारी ने बीजेपी के लिए दिल्ली में कैंपेनिंग की

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

"बहुत हुआ सनातन पर वार, अब नहीं सहेंगे वार. सनातनियों बाहर आओ. मरो या मार डालो. बाद में देखी जाएगी. बहुत हुआ. अब जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है."

खुद को हिंदुत्व नेता बताने वालीं रागिनी तिवारी उर्फ जानकी बहन ने 23 फरवरी को मौजपुर से एक फेसबुक लाइव में यही कहा था. ये उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़कने से एक दिन पहली की बात है. वीडियो वायरल हो गया था और कई मीडिया आउटलेट ने उन्हें हिंसा का चेहरा बताया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चार महीने से भी कम समय के बाद रागिनी तिवारी का फेसबुक अकाउंट ट्रेस नहीं किया जा सका है. दिल्ली पुलिस की तरफ से हिंसा मामले में दायर चार्जशीट में जो विस्तृत घटनाक्रम (क्रोनोलॉजी) है, उसमें भी रागिनी का नाम नहीं है. इस क्रोनोलॉजी में पुलिस ने उन भाषणों और घटनाओं का जिक्र किया है, जिनके बाद हिंसा शुरू हुई थी.

इसी वीडियो में तिवारी को ये कहते भी सुना जा सकता है- ‘काट डालो, जो भी है, काट डालो... भीम्टी है क्या?’ 

हालांकि, क्विंट को पता चला है कि तिवारी ने सिर्फ ये बयान और भाषण ही नहीं दिए थे. वो 23 फरवरी की रात को इलाके में मौजूद रहीं थीं और अगले दिन जब दिल्ली में हिंसा शुरू हुई, तब भी वो वहीँ थीं.

'चश्मदीद' का क्या कहना है

क्विंट के पास ऐसे शख्स का विस्तृत ब्योरा हाथ लगा है, जो मौजपुर इलाके में हुई घटना का चश्मदीद होने का दावा करता है और साथ ही 23 फरवरी को तिवारी की कथित हरकतों को भी देखा था.

'चश्मदीद' का नाम सुरक्षा कारणों से नहीं बताया गया है.

लेकिन इस ब्योरे पर हस्ताक्षर किए गए हैं और उसे SHO गोकुलपुरी पुलिस स्टेशन के पास दाखिल कराया गया है. साथ ही इसकी कॉपी प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, दिल्ली के उपराज्यपाल, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर, जॉइंट सीपी, इलाके के डीसीपी, NHRC और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को भी भेजी गई हैं.

बयान पर पुलिस का स्टांप है, जिस पर लिखा है, "19/03/20 को प्राप्त किया गया."

उस व्यक्ति के साइन किए हुए बयान के यहां कुछ हिस्से दिए गए हैं:

“23 फरवरी की रात करीब 9 बजे मैंने रागिनी तिवारी को कुछ लोगों के साथ एक कार से आते देखा. जो लोग उनके साथ थे, उनके पास बड़ी-बड़ी गन थीं और रागिनी ने भाषण देना शुरू कर दिया. लोगों से नारे लगवाते हुए कभी-कभी वो हवा में गोली चलातीं और उसके बाद भीड़ ने नियंत्रण खो दिया.”

"फिर करीब रात 10 बजे मोहन नर्सिंग होम के पास वो भाषण दे रहीं थीं और भीड़ नारा लगा रही थी 'रागिनी तिवारी जिंदाबाद', 'देश के गद्दारो को, गोली मारो सालों को', 'मुसलमानों के दो ही स्थान, पाकिस्तान या कब्रिस्तान'.

"रागिनी तिवारी पहली व्यक्ति थीं जिन्होंने हम पर गोली चलाई और वो वहां खड़े एक लड़के के सिर में लगी. इससे वहां कन्फ्यूजन पैदा हो गया. इसके बाद पत्थरबाजी और फायरिंग शुरू हो गई. तब मैं घर भाग गया."

क्विंट इन दावों की सत्यता की जांच नहीं कर सकता.

ABP न्यूज की एक रिपोर्ट इस बयान के कुछ पहलुओं की पुष्टि करती है, खासकर समय की. रिपोर्ट में पुष्टि होती है कि तिवारी उस समय तक इलाके में मौजूद थीं, जब तक कि बयान में बताया गया है. यहां तक कि रिपोर्ट में दिखाया गया कि तिवारी वहां तड़के सुबह तक मौजूद थीं.

न्यूज रिपोर्ट में हालांकि तिवारी के हवा में गोली चलाने का जिक्र नहीं है. इसमें वो हिस्सा भी नहीं है, जब 23 फरवरी को तिवारी ने वीडियो में कहा था - ‘मरो या मारो’ और ‘काट डालो’. 

हालांकि रिपोर्ट में एक जरूरी खुलासा होता है कि रागिनी तिवारी भी अपने समर्थकों के साथ रोड ब्लॉक कर रही थीं. ये बात पुलिस की चार्जशीट में नहीं है, जिसमें बताया गया है कि सिर्फ एक ही पक्ष रोड ब्लॉक कर रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'तिवारी ने बीजेपी के लिए दिल्ली में कैंपेनिंग की'

रागिनी तिवारी के बारे में ज्यादा पता नहीं है. बस इतनी जानकारी है कि वो मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं और वो एक गौरवान्वित 'मैथिली' होने का दावा करती हैं. ये बोली बिहार के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में प्रचलित है. हालांकि तिवारी का राजनीतिक काम दिल्ली में केंद्रित है. न्यूज 24 को 29 फरवरी को दिए एक इंटरव्यू में तिवारी ने कहा कि वो किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ी नहीं हैं.

एक और वीडियो में वो खुद ही दावा करती हैं कि उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में लक्ष्मी नगर से बीजेपी प्रत्याशी अभय वर्मा के लिए कैंपेनिंग की है.

उनके एक वीडियो स्टेटमेंट से साफ है कि वो पीएम मोदी को पसंद करती हैं लेकिन दिल्ली बीजेपी की लीडरशिप की आलोचना करती हैं. खासकर पूर्व दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी और ईस्ट दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर. 

एक और रिपोर्ट के मुताबिक, वो खुद को यति नरसिंहानंद सरस्वती की भक्त बताती हैं. यति नरसिंहानंद सरस्वती ने इस साल के जनवरी और फरवरी में कई विवादित वीडियो बनाए, जिसमें कथित रूप से CAA प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा करने की बात कही गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिवारी और पुलिस की प्रतिक्रिया

क्विंट ने रागिनी तिवारी का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क किया. रागिनी ने कहा कि 'ये सब आरोप निराधार हैं.'

29 फरवरी को न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में रागिनी ने किसी भी हिंसा में शामिल होने या भड़काऊ भाषण देने से इनकार किया था.

क्विंट ने दिल्ली पुलिस के PRO एमएस रंधावा और DCP नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली वेद प्रकाश सूर्य से भी संपर्क किया. क्विंट ने पूछा कि क्या पुलिस इन आरोपों की जांच कर रही है या तिवारी के खिलाफ कोई FIR हुई है. लेकिन दोनों ही अफसरों ने जवाब नहीं दिया. उनका जवाब आने के बाद स्टोरी अपडेट की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×