ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली हिंसाः कपिल मिश्रा ने ‘हिंदू पीड़ितों’ के लिए जुटाए 71 लाख

क्राउडकैश नाम की वेबसाइट पर कपिल मिश्रा ने ऑनलाइन अभियान शुरू किया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में हुई हिंसा को देश के इतिहास में भयावह सांप्रदायिक दंगों के रूप में देखा जाएगा. इस दंगे में किसी ने परिवार में अपनों को खोया तो किसी ने दुकान और मकान खो दिए. लेकिन इसमें केवल हिंदू ही नहीं बल्कि मुसलमान भी शामिल हैं और ऐसे में दोनों को ही मदद की जरूरत हैं. इन सब के बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा सिर्फ हिंदू पीड़ित परिवारों के लिए 71 लाख रुपये जुटा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्राउडकैश नाम की वेबसाइट पर कपिल मिश्रा ने ऑनलाइन अभियान शुरू किया है. वेबसाइट के पेज में बताया गया है कि, दंगे में प्रभावित परिवारों की पहचान की जाएगी और जो बड़े पैमाने पर प्रभावित हुए हैं उन्हें आर्थिक सहायता दी जाएगी.

पेज के मुताबिक फंड जुटाने का लक्ष्य 71 लाख रखा गया था इस लक्ष्य को प्राप्त भी कर लिया गया है. हालांकि, इस फंड को लेकर कहा गया है कि ये केवल हिंदू पीड़ित परिवारों के लिए ही खर्च किया जाएगा.

'वंचित हिंदू परिवारों के लिए अल्पकालिक राहत'

वेबसाइट के पेज पर अभियान के लक्ष्य के बारे में बताया गया है कि, हमारे पास वर्तमान में एक ऑन-ग्राउंड टीम है जो ऐसे परिवारों की तलाश कर रही है. इस अभियान का लक्ष्य उन परिवारों की पहचान करना है जो दंगों के कारण व्यापक रूप से प्रभावित हैं. हमारा मानना है कि ये अभियान वंचित हिंदू परिवारों के लिए एक अल्पकालिक राहत के रूप में कार्य करेगा जो दंगों से प्रभावित हुए हैं. धनराशि सीधे प्रभावित परिवार के खातों में ट्रांसफर किया जाएगा.

क्राउडकैश नाम की वेबसाइट पर कपिल मिश्रा ने ऑनलाइन अभियान शुरू किया है.

पेज पर ये भी साफ तौर पर लिखा है कि ये कैम्पेन पूर्व विधायक कपिल मिश्रा के नेतृत्त्व में धार्मिक लोगों का एक ग्रुप मैनेज कर रहा है.

बता दें बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर दंगा भड़काने का आरोप है. हालांकि, इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. दिल्ली हिंसा में अब तक 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं, पुलिस ने मामले में 900 से अधिक लोगों को गिरफ्तार या हिरासत में लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×