आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. दिल्ली में हुई हिंसा और एक आईबी कर्मचारी की हत्या के बाद ताहिर हुसैन पर ये मामला दर्ज हुआ है. ताहिर हुसैन पर हिंसा करने और पत्थरबाजी का भी आरोप है. उनकी घर की छत से कई पत्थर और पेट्रोल बम बरामद हुए हैं. आम आदमी पार्टी ने ताहिर हुसैन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया है. इस बीच ताहिर हुसैन को लेकर जहां एक तरफ सियासत गरमा रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया में कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ताहिर हुसैन के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर आम आदमी पार्टी का कोई भी नेता इस दंगे में शामिल पाया गया तो उसके डबल सजा दी जाए. राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.
बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, "IB जवान अंकित शर्मा को मार कर लाश नाली में फ़ेंक देना, घर में दंगाइयों को पनाह देना और पेट्रोल बम फेंकना! ऐसे आरोप एक प्रतिनिधि पर लग रहें है! अगर ये साबित होता है, तो ताहिर हुसैन को ना जनता माफ़ करेगी, ना कानून और ना भगवान."
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान गए और कहा: "शाहीन बाग में हमें उम्मीद नजर आती है. सलमान खुर्शीद और शशि थरूर ने इस तरह विरोध प्रदर्शनों का समर्थन किया है. आप के पार्षद ताहिर हुसैन के घर पर हिंसा फैलाने के पूरे सामान मिले हैं. लेकिन कांग्रेस और आप इस पर चुप क्यों है?
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, "अगर सबूत ठोस हैं, तो ताहिर हुसैन कानून के अनुसार कठोरतम सजा का हकदार है. केवल एक छोटा सा सवाल- 10 दिनों के बाद भी कपिल मिश्रा, ठाकुर और कई बीजेपी नेताओं, बीजेपी का झंडा थामे नारे लगानी वाली भीड़, जिन्होंने दंगे की आग में तेल डाला है और कैमरे पर कैद हुए हैं, उनके खिलाफ एक भी एफआईआर क्यों नहीं हुई?"
बीजेपी नेता मेजर सुरेंद्र पूनिया ने ट्वीट किया, "जिस गंदे नाले में IB अफसर अंकित शर्मा की लाश मिली थी, उसी नाले में 1 महिला का शव मिला है ..क्या यह सिर्फ संयोग है कि केजरीवाल के खास आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की इमारत में एक महिला के आधे जले कपड़े बरामद हुये हैं ! अरविंद केजरीवाल, कब तक बचाओगे सर इसको ? कब तक ??"
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ऑल्ट न्यूज को टैग करते हुए ताहिर हुसैन का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "ताहिर हुसैन की भूमिका पर जांच को इस वीडियो को भी स्वीकार करना चाहिए..ऑल्ट न्यूज क्या अपने ये देखा है? क्या ये वेरिफाइड है?”
आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान ने ताहिर हुसैन का बचाव करते हुए ट्वीट किया, "ताहिर हुसैन बेकुसूर है बीजेपी अपने नेताओं बचाने के लिऐ और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए ताहिर हुसैन को झूठे केस में फसा रही है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)