दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस एक्शन में दिख रही है. दिल्ली पुलिस हिंसा में शामिल और हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार कर रही है. गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने हिंसा के दौरान आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या मामले में दूसरी गिरफ्तारी की. हिंसा में हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दिल्ली प्रमुख परवेज अहमद और सचिव मोहम्मद इलियास को हिंसा से इनके संबंध के चलते गिरफ्तार किया गया है.
अंकित शर्मा मर्डर केस में सलमान नाम का शख्स गिरफ्तार
दिल्ली के चांदबाग इलाके में हुई आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में दूसरी गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम सलमान बताया जा रहा है. पुलिस पिछले कुछ हफ्तों से लगातार अंकित शर्मा की हत्या के मामले में गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी.
दिल्ली में भड़की हिंसा के ठीक बाद उत्तर पूर्व जिले के चांद बाग इलाके से खुफिया ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की लाश मिली थी. अंकित शर्मा की उम्र 26 साल थी. वो तीन दिन से गायब थे. जिसके बाद इलाके के एक नाले में उनकी लाश मिली. उनके शरीर पर कई घावों के निशान थे. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार इस मामले में छापेमारी कर रही थी.
पुलिस ने PFI के प्रेसिडेंट परवेज को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने PFI के दिल्ली प्रमुख परवेज अहमद और सचिव मोहम्मद इलियास को दंगों से इनके संबंध के चलते गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, "हमने मोहम्मद इलियास और परवेज अहमद को दिल्ली में हुए दंगों के दौरान कथित तौर पर लोगों को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है." जनवरी में ईडी ने कहा था कि कुछ ऐसे बैंक खातों की पहचान की गई है, जिनका उपयोग देश भर में सीएए-विरोधी प्रदर्शनों को 120 करोड़ रुपए की फंडिंग करने में हुआ है.
अहमद पीएफआई का दिल्ली अध्यक्ष है, वहीं इलियास इस संगठन का सचिव है. इलियास शिव विहार में रहता है और 2020 के विधानसभा चुनाव में करावल नगर सीट से एसडीपीआई की टिकट में चुनाव भी लड़ा था.
दिल्ली दंगों में हेड कांस्टेबल की मौत: 7 लोग गिरफ्तार
उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर पिछले महीने हुए संघर्ष में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हेड कांस्टेबल रतन लाल की 24 फरवरी को गोकलपुरी में संघर्ष के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "रतन लाल मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच में यह बात सामने आई कि जहां घटना हुई थी उस स्थान पर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था. उस दिन पुलिस पर हमला करने के लिए साजिश रची गई थी."
बता दें, नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हाल ही में दिल्ली में हुई हिंसा मामले पर पुलिस ने 712 केस दर्ज किए हैं. 215 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 3340 हिरासत में लिए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)