ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश 

दिल्ली में पिछले दो दिनों से चल रहा है हिंसक प्रदर्शन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में फैली हिंसा से निपटने के लिए अब पुलिस ने भी सख्त एक्शन लेने की तैयारी कर ली है. इसी बीच खबर है कि दिल्ली पुलिस को शूट एट साइट यानी देखते ही गोली मार देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया था कि ऐसे कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं. लेकिन अब सुधार करते हुए बताया गया है कि दिल्ली पुलिस को शूट एट साइट का ऑर्डर है. बता दें कि पिछले दो दिनों से दिल्ली में हिंसा भड़की है, इसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली पुलिस की तरफ से बिगड़ते हालात को देखते हुए अब आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव को तुरंत प्रभाव से स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया गया है.

बता दें कि हिंसा प्रभावित कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगाने की जानकारी है. इन इलाकों में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. पैरामिलिट्री की कई कंपनियां तैनात हैं. पुलिस ने सभी को निर्देश जारी किए हैं कि वो धारा 144 का उल्लंघन न करें. ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×