ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में स्कूल बंद, टल सकती हैं बोर्ड परीक्षाएं

मनीष सिसोदिया ने बोर्ड परीक्षाओं को आगे बढ़ाने को लेकर एचआरडी मंत्री से की बात

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के कई इलाकों में फैली हिंसा के बाद अब दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के जिन इलाकों में हिंसा फैली है, वहां स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा बोर्ड की परीक्षाओं को भी रद्द करने की बात की जा रही है. सिसोदिया ने इसके लिए मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल से बातचीत की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि दिल्ली में गृह परीक्षाओं के साथ-साथ बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं. लेकिन अब प्रभावित इलाकों में गृह परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. इसके लिए मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा.

“दिल्ली में हिंसा प्रभावित नोर्थईस्ट ज़िले में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएँ नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. बोर्ड परीक्षाओं के सम्बंध में मैंने HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जी से बात की है कि इस ज़िले में कल की बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी जाए.”
मनीष सिसोदिया, डिप्टी सीएम दिल्ली

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई की तरफ से भी बयान जारी किया गया है. सीबीएसई ने कहा है कि कल यानी मंगलवार को होने वाली सभी परीक्षाएं पश्चिमी दिल्ली में हैं. हिंसा प्रभावित इलाकों में कोई भी सेंटर नहीं है.

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार दोपहर हिंसा भड़कना शुरू हुआ. जिसने शाम होते-होते काफी भयानक रूप ले लिया. इस हिंसा के दौरान कई जगह फायरिंग की घटनाएं भी सामने आईं. इस हिंसा में अब तक कुल 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें एक पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल भी शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×