ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली हिंसा:शाहरुख का पिता ड्रग तस्कर, दो बार गया जेल-रिपोर्ट

शाहरुख के घर का पता चल गया है और वो अपने परिवार के साथ फरार है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

24 फरवरी को दिल्ली के जाफराबाद में पुलिस के सामने पिस्तौल से कई राउंड फायरिंग करने वाला शाहरुख अब भी फरार है. इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक स्थानीय पुलिस और उनके वरिष्ठ अधिकारियों के बीच की गलतफहमी की वजह से शाहरुख को भागने का पर्याप्त समय मिला. हालांकि उसे गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल सेल समेत दिल्ली पुलिस की दस टीमें बनाई गई हैं. फिलहाल शाहरुख के घर का पता चल गया है और वो अपने परिवार के साथ फरार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेल जा चुका है शाहरुख का पिता

इंडियन एक्सप्रेस ने दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया है कि शाहरुख के पिता पर ड्रग सप्लाई के कई मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही उसे जिला पुलिस ने कई बार गिरफ्तार भी किया है और हमेशा वो स्थानीय पुलिस की जांच के दायरे में रहते आया है. वह एक अपराधी इरफान उर्फ छेनू पहलवान (35) का करीबी रिश्तेदार भी है, जो इस समय जेल में है.

एक अधिकारी ने कहा,

“शाहरुख के हथियार लहराते हुए फोटो और वीडियो वायरल होने के कुछ घंटे बाद ही स्थानीय पुलिस ने उसे पहचान लिया और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को खबर की. हालांकि, समय पर उसकी हिरासत या गिरफ्तारी पर कोई फैसला पूर्वी सीमा के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नहीं लिया गया. इस बीच, वह अपने परिवार के साथ अरविंद नगर, घोंडा के अपने घर को बंद कर के भागने में कामयाब रहा.”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख के घर पर ताला लगा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शाहरुख अपने माता-पिता और बड़े भाई के साथ रहता था, और उसके पिता 1985 से इसी पते पर रह रहे हैं.

शाहरुख के पिता हाल ही में जेल से छूटे हैं. उसके पिता के खिलाफ पूर्वोत्तर दिल्ली के कई पुलिस थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. शाहरुख के दोस्त ने बताया कि वो बॉडी बनाने का शौकीन है इसलिए वो यमुना विहार इलाके के एक जिम में जाता था.

बता दें कि 24 फरवरी को जाफराबाद में भड़की हिंसा के दौरान शाहरुख हवा में पिस्टल लहराता हुआ नजर आया था. पुलिस उसे रोकने की कोशिश भी कर रही थी, लेकिन वो लगातार फायरिंग कर रहा था. अब तक दिल्ली हिंसा में 38 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×