ADVERTISEMENTREMOVE AD

विजेंदर सिंह और परेश रावल में बॉक्सिंग और ‘बकवास’ को लेकर हुई बहस

विजेंदर सिंह 2019 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली हिंसा में 40 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. इनमें से 30 की अब तक पहचान हो गई हैं. 200 से ज्यादा लोग अभी भी घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है. हिंसा को लेकर सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है. कांग्रेस के कई नेता हिंसा के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इसी क्रम में आज बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने एक ट्वीट किया, जिस पर बीजेपी नेता परेश रावल ने प्रतिक्रिया दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉक्सर विजेंदर सिंह ने 27 फरवरी को एक ट्वीट किया. सिंह ने लिखा, "पूरे देश को गुजरात बना देंगे, अब भी टाइम है."

हालांकि, सिंह ने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया था, लेकिन इस पर बीजेपी नेता परेश रावल ने प्रतिक्रिया दी. रावल ने 28 फरवरी को लिखा, "जनाब आपको बॉक्सिंग और बकवास का फर्क समझ लेना चाहिए."

परेश रावल के ट्वीट पर अब विजेंदर सिंह ने भी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर दिया है. सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "बॉक्सिंग तों आती है सर, बकवास आजकल 2 लोगो से सीख रहा हूं."

विजेंदर सिंह 2019 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. पार्टी ने सिंह को साउथ दिल्ली से अपना उम्मीदवार भी बनाया था, लेकिन वो चुनाव हार गए थे.

0

गृहमंत्री इस्तीफा दें: सोनिया गांधी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हिंसा के लिए बीजेपी के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है. सोनिया ने कहा कि कुछ नेताओं के भड़काऊ बयानों की वजह से दिल्ली के हालात इतने खराब हुए हैं. गांधी ने कहा, "पूरी स्थिति को देखते हुए कांग्रेस कार्यसमति का मानना है कि हिंसा के लिए केंद्र सरकार और गृहमंत्री जिम्मेदार हैं, उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए."

सोनिया ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से 5 सवाल भी पूछे-

  • 23 फरवरी को गृंत्री कहा थे और क्या कर रहे थे?
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री कहां थे और क्या कर रहे थे?
  • दिल्ली चुनाव के बाद इंटेलिजेंस एजेंसी ने क्या जानकारी दी?
  • 23 फरवरी की रात से कितनी पुलिस दंगों वाले इलाके में लगाई गई?
  • जब दिल्ली में हालात बेकाबू हो गए थे, तब पुलिस का कंट्रोल नहीं बचा था, पार्लियानमेंट्री फोर्स क्यों नहीं बुलाया गया?

दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 123 FIR दर्ज हुई हैं और 630 लोग गिरफ्तार या हिरासत में लिए गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×