ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi Weather: शिमला से भी ज्यादा ठंड दिल्ली में... जानिए कहां पहुंचा पारा?

Delhi Weather Updates: दिल्ली में शुक्रवार की हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) का न्यूनतम तापमान 15 दिसंबर की सुबह पांच डिग्री से नीचे चला गया. तापमान का स्तर नीचे जाने की वजह से यह इस सीजन का सबसे ठंडा दिन बन गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के नई दिल्ली-सफदरजंग निगरानी स्टेशन ने न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली ने शिमला को पीछे छोड़ा

राष्ट्रीय राजधानी में आज यानी 15 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से भी ज्यादा ठंड है, क्योंकि शिमला शहर का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच, दिल्ली का अधिकतम तापमान कल 24.1 डिग्री दर्ज किया गया. पूर्वानुमान के मुताबिक उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहेगा. शिमला में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहने की उम्मीद है.

इन दिनों दिल्ली का तापमान सामान्य से नीचे

दिल्ली में गुरुवार, 14 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया और यह इस साल के सर्दियों के मौसम में सबसे कम था. राष्ट्रीय राजधानी में कुछ दिनों से तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को 6.8 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

दिल्ली के कई निगरानी स्टेशनों पर, शुक्रवार सुबह हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 250 से अधिक रहा.

दिल्ली के आनंद विहार में AQI 475 था, जिससे हवा की गुणवत्ता खराब हो गई और 'खतरनाक' स्तर पर पहुंच गई. 14 दिसंबर की बात करें तो यहां की एयर क्वालिटी सुबह 9 बजे AQI 358 दर्ज की गई, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.

उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में कोहरा

उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में 15 दिसंबर को सुबह कोहरा छाया रहा, जिससे मुसाफिरों का रास्ता प्रभावित हुआ. IMD ने कहा कि पंजाब के अलग-अलग इलाकों में बहुत घना कोहरा देखा गया. उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में सुबह साढ़े पांच बजे हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×