ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी का कहर,ये है IMD का अनुमान

दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि देश के कई राज्यों में अगले 5 दिन तक लू का कहर जारी रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IMD में वैज्ञानिक एन कुमार ने 24 मई को बताया, ''पंजाब, हरियाणा, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में तापमान का बढ़ना जारी रहेगा. अगले 5 दिनों में, इन इलाकों में लू चलेगी, कुछ जगहों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.''

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली में 23 मई को इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा और तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया.  

IMD ने बताया है कि पश्चिमोत्तर भारत में लू चलने के कारण शहर में अगले 2-3 दिन में भीषण गर्मी पड़ने का ही अनुमान है.

IMD के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर पर पूर्वी हवाओं के चलने से (दिल्ली में) 28 मई को तेज गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली-एनसीआर में 29-30 मई को 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने का अनुमान है.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×