ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज भी जारी ठंड का कहर, दिल्ली में पारा 2.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

उत्तरप्रदेश में भी हालात खराब,  शिमला और देहरादून से भी नीचे प्रदेश के कई इलाकों का तापमान

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रविवार को भी राजधानी दिल्ली में ठंड का कहर जारी है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इंडियन मीटेरॉलॉजिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक दिल्ली के लोदी रोड इलाके में 2.8 डिग्री सेल्सियस, पालम में 3.2 डिग्री और सफदरजंग में 3.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तरभारत की बात करें तो पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी मध्यप्रदेश के मालवा में पिछले 24 घंटों में एक से दो डिग्री तापमान में कमी आई है. बाकी उत्तरप्रदेश में भी शीत लहर का प्रकोप जारी है.

बता दें शनिवार को दिल्ली में पिछले 6 सालों में दिसंबर की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. उस दौरान सफदरजंग ऑबजर्वेटरी ने 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. सफदरजंग दिल्ली में आधिकारिक रिकॉर्ड वाली ऑबजर्वेटरी है, लेकिन कई जगह तापमान और भी नीचे चला गया.

उत्तरपूर्व दिल्ली के मुंगेशपु र में तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. यहां तक कि लोदी रोड इलाके में 1.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. बता दें 1930 की दिसंबर में दिल्ली का तापमान शू्न्य पहु्ंच गया था. यह अभी तक का सबसे ठंडा आंकड़ा है.

उत्तरप्रदेश में भी हालात खराब

उत्तर प्रदेश में शीतलहर बढ़ती जा रही है और बर्फीली सर्द हवाएं चल रही हैं. शनिवार रात को लखनऊ में पारा लुढ़ककर 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.

राज्य की राजधानी में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि मुजफ्फरनगर में 1.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. यह उत्तर भारत के तीन प्रमुख हिल स्टेशनों - शिमला और नैनीताल में दर्ज की गई रीडिंग 4 डिग्री सेल्सियस और देहरादून के 3.6 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि मौजूदा हालात 3 जनवरी तक बने रहेंगे और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 1 जनवरी के आसपास बारिश होने की संभावना है.

पढ़ें ये भी: रविशंकर का बड़ा बयान-NRC में NPR आंकड़ों का भी हो सकता है इस्तेमाल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×