राजधानी दिल्ली में अपराध का एक नया मामला सामने आया है. जहां एक मकानमालिक ने अपनी किराएदार महिला को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना दिल्ली के महरौली इलाके की है, जहां चोरी के शक में एक विधवा महिला की हत्या कर दी गई. महिला का नाम मंजू गोयल बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि महिला घरों में खाना बनाने और बर्तन धोने का काम करती थी. वो पिछले कुछ समय से महरौली में एक रूम किराए पर लेकर रह रही थी. लेकिन मकान मालिकों ने घर में चोरी होने का हवाला देते हुए महिला को पीटना शुरू कर दिया. महिला को इतना पीटा गया कि अधमरी हालत में जा पहुंची.
मकान मालिकों ने महिला की हालत गंभीर देख उसके परिजनों को फोन किया. सुबह के वक्त मकान मालिक ने महिला के भाई को बताया कि उनकी बहन घायल हो गई है. परिजनों ने पहुंचकर देखा तो महिला गंभीर रूप से घायल थी. जिसके बाद वो महिला को वहां से अपने घर ले आए. डॉक्टरों ने इलाज किया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद महिला ने दम तोड़ दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मकान मालिकों ने महिला के परिजनों को बताया कि उसने करीब 60 हजार रुपये चुराए हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि ये सभी पैसे उसके कमरे से उन्हें मिले. जिसके बाद उन्होंने महिला को पीटना शुरू किया. महिला के परिजनों के मुताबिक मकान मालिक ने अपने बेटे के साथ मिलकर पिटाई की. मकान मालिक का नाम सतीश पहवा बताया जा रहा है.
अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिला को पीटने में किस-किसका हाथ है. पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आदि लेकर जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)