ADVERTISEMENTREMOVE AD

तलाक के बाद बोलीं स्वाति मालीवाल- ‘खूबसूरत कहानी खत्म हुई’

स्वाति जुलाई, 2015 से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने पति और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता नवीन जयहिंद से तलाक ले लिया है. स्वाति माहीवाल ने इस पल को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने सोशल मीडिया साइट्स ट्विटर पर लिखा कि,

“सबसे दर्दनाक पल वह होता है, जब आपकी परियों की कहानी खत्म होती है. मेरी भी खत्म हो गई. मैंने और नवीन ने तलाक ले लिया है. कई बार बेहतरीन लोग साथ नहीं रह सकते. मैं हमेशा उसे याद करूंगी और रोज भगवान से यह प्रार्थना करूंगी कि वे हमें और हम जैसी अन्य को ऐसा दर्द सहने की शक्ति दें.”

स्वाति जुलाई, 2015 से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष हैं. उनके कार्यकाल को जुलाई 2018 में तीन वर्षो के लिए बढ़ा दिया गया था. वह इस पद पर नियुक्त होने वाली सबसे युवा महिला हैं.

मालीवाल और जयहिंद, दोनों अन्ना हजारे के नेतृत्व में 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' आंदोलन से जुड़े हुए थे. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत आम आदमी पार्टी के साथ की थी.

पति ने जयहिंद ने लड़ा था विधानसभा चुनाव

जयहिंद AAP की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने 2019 में हरियाणा विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था, मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

स्वाति ने बच्चियों के साथ दुष्कर्म की बढ़ती घटाओं पर आक्रोश प्रकट करते हुए हाल ही में पॉक्सो कानून में संशोधन की मांग को लेकर राजघाट पर भूख हड़ताल की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×