ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली सरकार की पहल,ऐप के जरिए नए गायकों और डांसरों की करेगी पहचान

ऑनलाइन आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 29 मार्च है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में बेहतरीन गायकों और डांसरों को एक मंच उपलब्ध कराने के मकसद से प्रदेश सरकार ने सोमवार को एक मोबाइल ऐप लॉन्‍च किया है. इस ऐप के जरिए वार्ड स्तर पर योग्य आवेदकों को बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाएगा.

'Delhi's Date with Democracy' ऐप सरकार के कला, संस्कृति और भाषा विभाग की पहल है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सचिवालय में ऐप का शुभारंभ करने के बाद कहा, "दिल्ली में टैलेंट बहुत है, लेकिन सभी को टीवी कार्यक्रमों और फिल्मों में आने का मौका नहीं मिलता. हम ऐसे उभरते गायकों और डांसरों, खासतौर से युवाओं को एक मंच उपलब्ध कराना चाहते हैं, जो बड़े सपने देखते हैं, लेकिन उनके पास उन सपनों को पूरा करने का जरिया नहीं होता.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस ऐप का इस्तेमाल सबसे पहले उम्मीदवारों का ऑनलाइन चुनाव करने के लिए किया जाएगा और इसके बाद वार्ड स्तर से प्रदेश स्तर तक ग्रैंड फिनाले में कई स्थानों पर प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी. उम्र की कोई सीमा नहीं है और इच्छुक प्रतिभागी गायन और नृत्य, दोनों श्रेणियों में आवेदन भेज सकते हैं. पूरी प्रक्रिया में एक महीना या उससे ज्यादा समय लग सकता है.
मनीष सिसोदिया, उप मुख्यमंत्री, दिल्ली

सिसोदिया ने कहा, ''साहित्य कला परिषद और दिल्ली कल्याण समिति ने इस पहल के लिए सरकार से हाथ मिलाया है.''

ऑनलाइन आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 29 मार्च है. केवल दिल्लीवासी ही यहां आवदेन कर सकते हैं. एक ही व्यक्ति के अलग-अलग वार्ड से किए गए आवेदनों को रद्द कर दिया जाएगा. ऑनलाइन छंटनी के बाद दिल्ली में 272 वार्डों पर आयोजन स्थलों पर प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा.

सिसोदिया ने कहा, ‘‘वार्ड से हम विधानसभा स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करेंगे और उसके बाद कलस्टर जिला स्तर और फिर प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे.'' अधिकारियों ने बताया कि ग्रैंड फिनाले कनॉट प्लेस में सेंट्रल पार्क में आयोजित किया जाएगा जहां विजयी प्रतिभागियों को मशहूर गायकों और डांसरों के साथ गाने और डांस का मौका दिया जाएगा.

(इनपुट भाषा से)

ये भी पढ़ें- केजरीवाल की माफी, मतलब आम आदमी के सपने की बेवक्‍त मौत!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×