ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी पर ममता के साथ शिवसेना, राजनाथ ने मिलाया ठाकरे को फोन

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शिवसेना के टीएमसी के साथ जाने पर मिलाया उद्धव ठाकरे को फोन.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नोटबंदी के मुद्दे पर शिवसेना के ममता बनर्जी के साथ जाने के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे से बात की है. राजनाथ सिंह ने शिवसेना को साफ-साफ बता दिया है कि इस कदम से बीजेपी नाराज है.

ऐसा माना जा रहा है कि उद्धव के साथ 10 मिनट तक फोन पर हुई बातचीत में सिंह ने उन्हें कहा कि मोदी सरकार का हिस्सा होने के बावजूद विपक्ष के साथ हाथ मिला लिए जाने पर उलझन से भरा संकेत जा रहा है और इस कदम से बचा जा सकता था.

शिवसेना ने कल तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन तक निकाले गए एक मार्च में आम आदमी पार्टी एवं नेशनल कांफ्रेंस के साथ हिस्सा लिया था. हालांकि, शिवसेना ने गुरुवार को इस फैसले के अमलीकरण पर सवाल उठाया है. वहीं, ममता बनर्जी इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रही हैं.

इन दलों ने 1000 और 500 के नोटों को चलन से बाहर कर दिए जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के खिलाफ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया है. इन दलों ने सरकार के कदम के कारण आम लोगों के सामने पेश आ रही परेशानियों पर चिंता जाहिर की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×