मोदी सरकार ने नोटबंदी के बाद किसानों की दिक्कतों को दूर करने के लिए एक नया फैसला लिया है. इस फैसले के तहत किसान 500 रुपये के पुराने नोटों से रबी की फसल के लिए सरकारी दुकानों से बीजों की खरीदारी कर सकते हैं.
ये बीज केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पीएसयू, राष्ट्रीय और राज्य बीज निगम, सेंट्रल और स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और आईसीएआर से खरीदे जा सकते हैं. हालांकि, किसानों के इन बीजों को खरीदते वक्त अपना पहचान पत्र दिखाना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)