ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-NCR में घना कोहरा, 3 फ्लाइट डायवर्ट, कई ट्रेन लेट

दिल्ली एयरपोर्ट से 3 फ्लाइट डायवर्ट कर दी गई हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर भारत में लगातार ठंड का कहर जारी है. इस बीच दिल्ली-NCR में 30 दिसंबर की सुबह घना कोहरा देखने को मिल रहा है. ऐसे में यातायात प्रभावित हो रहा है. नॉर्दन रेलवे ने बताया है कि कम दृश्यता की वजह से 30 ट्रेन लेट चल रही हैं. वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट से 3 फ्लाइट डायवर्ट कर दी गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में 30 दिसंबर की सुबह अलग-अलग जगहों पर ये न्यूनतम तापमान दर्ज किए गए:

  • पालम- 2.9 डिग्री सेल्सियस
  • सफदरजंग- 2.6 डिग्री सेल्सियस
  • लोदी रोड- 2.2 डिग्री सेल्सियस
  • आया नगर- 2.5 डिग्री
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR में एक जनवरी से तीन जनवरी तक रात में हल्की बारिश की संभावना है और दो जनवरी को ओले भी पड़ सकते हैं.

30 दिसंबर की सुबह दिल्ली के आनंद विहार इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 462 दर्ज किया गया, जबकि ओखला फेज-2 में इसका स्तर 494 रहा.

बता दें कि AQI 0-50 श्रेणी में ‘खराब’, 51-100 में ‘संतोषजनक’, 101-300 में ‘मध्यम’, 201-300 में ‘खराब’, 301-400 में ‘बेहद खराब’ और 401-500 में ‘गंभीर’ माना जाता है. वहीं, 500 से ऊपर के AQI को ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

राष्ट्रीय राजधानी में 14 दिसंबर से कड़कड़ाती ठंड का कहर जारी है. 29 दिसंबर को सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो साल के इस समय के सामान्य तापमान से चार डिग्री सेल्सियस कम है.

दिल्ली के आयानगर में 2.5 डिग्री सेल्सियस, लोदी रोड में 2.8 डिग्री सेल्सियस, पालम में 3.2 डिग्री सेल्सियस और सफदरजंग में 3.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

शाम को औसत अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से पांच डिग्री सेल्सियस कम है. आयानगर में अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह लोदी रोड में 15.6, पालम में 13.5 और सफदरजंग में 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×