उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) में एक प्रभारी प्रिंसिपल पर अपने सरकारी आवास पर लड़कियों के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार प्रभारी प्रिंसिपल सरकारी कॉलेज की लड़कियों को अपने आवास पर ले जाकर गलत तरीके से टच करता था.
यह मामला देवरिया दौरे पर पहुंची माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी के संज्ञान में भी आ चुका है. हालांकि, पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया है. राखी भारती को प्राचार्य बनाया गया है.
प्रभारी प्रिंसिपल को पद से हटाया गया
देवरिया में विवादास्पद वीडियो सामने आने पर महिला डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल को पद से हटा दिया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी पर एफआईआर भी दर्ज कर ली है. मामला संज्ञान में आने के बाद माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने इस मामले में जांच कमेटी बनाने के निर्देश दे दिए हैं.
प्रभारी प्रिंसिपल राजेश भारती पर आरोप है कि वह कॉलेज की लड़कियों को बातों में फंसाकर अपने सरकारी आवास पर बुलाता था और फिर उन्हें गलत तरीके से टच करता था. यानी उनके साथ छेड़खानी करता था.
एक लड़की का तो प्रिंसिपल भारती की कार में बैठने का वीडियो भी वायरल हुआ है. फुटेज में देखा गया कि लड़की प्रिंसिपल के सरकारी घर से निकलकर उसकी कार में बैठ जाती है. इस मामले में पड़ोसियों ने भी शिकायत की थी. मामला सामने आया तो तुरंत भारती को पद से हटा कर जांच समिति गठित कर दी गई है. वहीं, कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल पर केस दर्ज कर लिया है.
चेतावनी के बावजूद भी नहीं माना प्रिंसिपल - राखी भारती
गौरतलब है कि मामला जब क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अश्विनी कुमार मिश्रा के संज्ञान में पहुंचा तो वे कॉलेज पहुंचे थे. उन्होंने इस संबंध में कॉलेज के कर्मचारियों और अन्य पदाधिकारियों से जानकारी ली थी. उधर, राजेश भारती को हटाकर राखी भारती कॉलेज की नई प्रिंसिपल नियुक्त की गई हैं.
राखी भारती ने कहा, मेरे पास 5-6 लड़कियों की शिकायत आई कि प्रभारी प्राचार्य अपने आवास पर लड़कियों को ले जाते हैं. मैंने लड़कियों से कहा कि किसी के चरित्र के बारे में ऐसा नहीं सोचते. लेकिन लड़कियों ने सबूत दिए तो मैंने राजेश भारती को आगाह किया कि ऐसा मत करिए. यह प्रतिष्ठित कॉलेज है. पहले तो भारती ने ऐसा कोई कृत्य करने से मना किया और फिर बाद में स्वीकार कर लिया. और दोबारा ऐसा नहीं करने को कहा. लेकिन वह फिर भी नहीं माने.
देवरिया दौरे पर पहुंचीं सूबे की माध्यमिक शिक्षा राजमंत्री गुलाब देवी ने कहा, "महिला डिग्री कॉलेज छेड़छाड़ मामले में 4 लोगों की जांच समिति बनाई गई है. जिसमें विकलांग कल्याण अधिकारी, मजिस्ट्रेट, सीओ शामिल हैं. रिपोर्ट आने पर मुकदमा दर्ज होगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)