चक्रवाती तूफान ताउते ने देश के कुछ राज्यों में भारी तबाही मचाई है. विशेषकर तटवर्तीय राज्य केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में काफी नुकसान हुआ है. तूफान की वजह से गुजरात में 45 लोगों की मौत हो गई, जबकि मुंबई में अरब सागर में बार्ज में मौजूद 22 लोगों की मौत हुई है और कई अब भी लापता हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात और केंद्र शासित प्रदेशों में तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. फिलहाल प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव का कार्य जारी है.
चक्रवाती तूफान ताउते से भारी नुकसान-
गुजरात में ताउते तूफान की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है.
बार्ज पी350 पर मौजूद लोगों में से करीब 22 की मौत हो गई है जबकि 65 लोग अब भी लापता हैं. नौसेना ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.
भारतीय नौसेना ने मुंबई के पास अरब सागर में फंसे बजरों से 637 लोगों को बचा लिया है. हालांकि 89 लोग अब भी लापता हैं.
चक्रवाती तूफान ताउते के कारण हुई तबाही को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहत राशि की घोषणा की है. पीएम ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है. वहीं गोवा सरकार ने तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ताउते तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए गुजरात और केंद्र शासित प्रदेशों का हवाई सर्वेक्षण किया. पीएम मोदी ने गुजरात को 1 हजार करोड़ की राहत राशि देने की घोषणा की.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार ताउते तूफान दक्षिणी राजस्थान और निकटवर्ती गुजरात में है. इसकी वजह से बुधवार को पूर्वी राजस्थान में बारिश हो सकती है.
राजस्थान के बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, उदयपुर समेत 8 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.
वहीं इस चक्रवाती तूफान की वजह से उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में अगले एक दिन में हल्की और तेज बारिश होने की संभावना है.
गुजरात के अमरेली और भावनगर से होते हुए चक्रवाती तूफान ताउते अब गुजरात से लगभग निकल गया है. हालांकि तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है.
IMD के वैज्ञानिकों ने कहा के अंडमान के उत्तरी भाग और पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवाती तूफान बन रहा है. 22 मई को कम दाब बनेगा और 23 मई को डिप्रेशन शुरू होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)