महाराष्ट्र की राजनीति में एक लंबी अस्थिरता के बाद एक बड़ा उलटफेर हुआ है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ले ली है. वहीं एनसीपी नेता अजित पवार डिप्टी सीएम बन चुके हैं. इसके पहले तक बीजेपी महाराष्ट्र में दावा कर रही थी कि वो विपक्ष में बैठने को तैयार है और शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बन रही थी, वहीं अब नया उलटफेर हो चुका है.
इस खबर के बाद राजनीतिक कुनबे से तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप-मुख्यमंत्री अजित पवार को बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा कि- मुझे विश्वास है कि ये महाराष्ट्र के सुनहरे कल के लिए लगन से मिलकर काम करेंगे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि आपके नेतृत्व में महाराष्ट्र का विकास रथ तेजी से आगे बढ़ेगा हमें ये विश्वास है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी सीएम और डिप्टी सीएम दोनों बधाई. अमित शाह ने लिखा- ‘मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी’.
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी दी बधाई.
कांग्रेस नेता ने कहा- पवार साहब तुसी ग्रेट हो
अहमद पटेल ने कहा, “अवैध और दुष्ट युद्धाभ्यास आधी रात की गोपनीयता में होते हैं, ये शर्म की बात है कि उन्हें शपथ छिपाकर लेनी पड़ी. यह नाजायज गठबंधन स्वयं विनाश करेगा.”
NCP नेता नवाब मलिक ने कहा- ये सरकार विधानसभा के फ्लोर पर हारेगी
अलग-अलग दल के नेताओं का बयान
फडणवीस बोले- नहीं चाहिए थी खिचड़ी सरकार
देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद कहा कि महाराष्ट्र को एक स्थिर शासन देने की जरूरत थी. कोई खिचड़ी शासन नहीं. ऐसे समय मैं एनसीपी नेता अजीत पवार का अभिवादन व्यक्त करना चाहूंगा. वो हमारे साथ आए. हमारे साथ कुछ अन्य लोग भी आए हैं. इसी के चलते हमने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा किया. मैंने और अजीत पवार ने शपथ ली है. मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)