पितृ-पक्ष की समाप्ति के साथ ही शनिवार से मां दुर्गा की अराधना का महापर्व नवरात्र शुरू हो चुके हैं. इस बार नवरात्र 9 दिन के बजाय 10 दिन चलेंगे. ऐसा संयोग 18 साल बाद पहली बार हो रहा है.
भक्त इस बार के नवरात्रों के दिनों को काफी शुभ मान रहे है. सुबह से ही भक्त मां के नौ स्वरुपों की अराधना के लिए मंदिरों में जुटने लगे.
दिल्ली के झंडेवाला मंदिर में नवरात्र के पहले दिन सैकड़ों भक्त सुबह की आरती में सम्मिलित हुए.
मुंबई के मुंबा देवी मंदिर में सैकड़ों भक्त इकट्ठे होकर देवी मां की भक्ति से नवरात्रों की शुरुआत की.
भक्तों ने अपने अपने अंदाज में मंदिर जाकर देवी मां की पूजा अर्चना की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. मोदी ने ट्वीट करके कहा, "मैं नवरात्रि के पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)