ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता एयरपोर्ट पर दिव्यांग महिला से कहा- ट्राउजर उतारो

कोलकाता एयरपोर्ट पर एक ही दिन दो महिलाओं से हुई बदसलूकी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोलकाता से नई दिल्ली जा रहीं चार दिव्‍यांग कार्यकर्ताओं को एयरपोर्ट पर लगभग घंटे भर सुरक्षाकर्मियों और एयरलाइंस स्‍टाफ के असंवेदनशील रवैये की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. इनमें से एक को ट्राउंजर उतारने तक के लिए कहा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरपोर्ट पर बदसलूकी

पहले तो सेरिब्रल पाल्‍सी से जूझ रही जीजा घोष को एयरपोर्ट वील चेयर के लिए काफी इंतजार करना पड़ा, इसके बाद CISF स्‍टाफ ने उनसे कहा कि वे अकेले यात्रा नहीं कर सकतीं. ग्रुप में शामिल कुहू दास कैलिपर पहनती हैं. जब मेटल डिटेक्टर ने बीप किया तो उनसे ट्राउंडर उतारने के लिए कहा गया.

विकलांगता पर संयुक्त राष्ट्र के इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए ये लोग दिल्ली आ रहे थे. ग्रुप में जीजा घोष और कुहू दास के साथ विकलांगता अधिकार कार्यकर्ता संपा दासगुप्ता और मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता रत्नाबोली रे भी थीं.

“एक पल के लिए, मुझे अपने कानों पर विश्वास नहीं हो रहा था. यह बिल्कुल चौंकाने वाला और पूरी तरह से अपमानजनक था. मैंने बहुत सारी फ्लाइट ली हैं, लेकिन रविवार को अधिकारी ने जो किया वो मेरे साथ पहले कभी नही हुआ”
कुहू दास

जीजा घोष ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को अपनी आपबीती बताई.

हम सभी 2.20 बजे गोएयर फ्लाइट से यात्रा करने वाले थे , और 1 बजे से पहले एयरपोर्ट पहुंचे थे. पहले तो एयरपोर्ट वील चेयर के लिए काफी इंतजार करना पड़ा इसके बाद सीआईएसएफ स्‍टाफ ने कहा कि मैं अकेले यात्रा नहीं कर सकती   
जीजा घोष
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, CISF के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि "सीसीटीवी फुटेज को देख कर उस महिला अधिकारी का पता लगा लिया है जिसने दास को ट्राउजर उतारने को कहा.

हमारी अधिकारी ने महिला को अपने कैलिपर दिखाने को कहा था, जो चेकिंग के समय आम बात थी, उन्हें शर्मिंदा करने का हमारा कोई इरादा नहीं था.
CISF अफसर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना पर एयरलाइंस कंपनी गो एयर ने माफी मांगते हुए कहा है कि - ‘’वील चेयर में इसलिए देर हुई क्‍योंकि इसे पहले से बुक नहीं किया गया था. जब महिला ने व्हीलचेयर मांगी तो हमने उन्हें मुहैया कराया. इसमें कुछ मिनट लगे. बाद में उन्हें बाइज्जत जहाज में बिठाया गया. व्हीलचेयर में देरी के लिए हमने महिला से माफी मांगी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×