ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिशा रवि की याचिका पर मीडिया चैनलों और NBSA को हाईकोर्ट का नोटिस

दिल्ली पुलिस पर निजी जानकारी लीक करने के आरोपों पर एसजी ने कहा- कुछ भी नहीं किया गया शेयर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

निजी जानकारी लीक करने को लेकर दिल्ली पुलिस पर एक बार फिर आरोप लगे हैं. इस बार टूलकिट डॉक्यूमेंट मामले को लेकर गिरफ्तार हुईं क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि, कोर्ट दिल्ली पुलिस को ये निर्देश जारी करे कि उनकी निजी चैट को मीडिया में लीक न किया जाए. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से सॉलिसिटर जनरल ने भी हाईकोर्ट में जवाब दिया. साथ ही हाईकोर्ट ने इस मामले को लेकर न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अथॉरिटी और कुछ मीडिया चैनलों को भी नोटिस जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस ने कहा- कोई जानकारी नहीं की शेयर

दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले को लेकर कहा कि दिल्ली पुलिस इसे लेकर कल तक एक काउंटर एफिडेविट दाखिल करे. लेकिन दिशा रवि के इन आरोपों को लेकर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा कि, उनकी तरफ से कोई भी जानकारी किसी को लीक नहीं की गई है. उन्होंने खुद कहा कि हम इसे लेकर एफिटेविट दाखिल कर सकते हैं. कुछ भी शेयर नहीं किया जा रहा है. मेहता ने कहा कि ये आरोप मीडिया अटेंशन के लिए लगाए जा रहे हैं.

दिशा रवि के वकील ने कहा- मीडिया तक कैसे पहुंच रहे रिकॉर्ड

दिशा रवि की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में पेश हुए सीनियर वकील अमित सिब्बल ने कहा कि, दिल्ली पुलिस मीडिया को दिशा की निजी जानकारियां लीक कर रही है. लाइव लॉ के मुताबिक उन्होंने कहा,

“वो कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन तथ्य कुछ और ही कहते हैं. दिशा को 13 फरवरी को गिरफ्तार किया गया, इसी दिन पुलिस ने सभी चीजों को सीज किया था. मीडिया खुद ये कह रही है कि उसे पुलिस से जानकारी मिल रही है. वो लोग कैसे इन रिकॉर्ड्स को एक्सेस कर रहे हैं? ये सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ टीआरपी लेने के लिए मीडिया नागरिकों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ करती है. एक 22 साल की लड़की गिरफ्तार हुई है और ये कह रहे हैं कि, ये मीडिया अटेंशन के लिए किया जा रहा है?”

मीडिया चैनलों को भी हुआ नोटिस जारी

दिशा रवि की याचिका में कुछ मीडिया चैनलों का नाम भी शामिल है. जिनमें इंडिया टुडे, टाइम्स नाउ और न्यूज 18 शामिल हैं. कहा गया है कि टूलकिट मामले में इन तमाम चैनलों ने भड़काऊ रिपोर्टिंग की है. साथ ही एक तरफा रिपोर्ट दिखाने का भी आरोप लगाया गया है. इन्हें लेकर हाईकोर्ट ने न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एसोसिएशन, टाइम्स नाउ और न्यूज 18 को नोटिस जारी किया है.

दिशा रवि ने अपनी इस याचिका में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इन तमाम चैनलों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की भी मांग की है. उनका कहना है कि जो भी चैनल इस केस को लेकर उनकी निजी जानकारी के आधार पर रिपोर्ट कर रहा है वो उनके अधिकारों का हनन है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल दिशा रवि को पुलिस ने 13 फरवरी को गिरफ्तार किया था, इस दौरान उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. अब दिशा का आरोप है कि उनके फोन से वॉट्सऐप चैट की जानकारी लीक की जा रही है और इसे लेकर दिल्ली पुलिस को निर्देश जारी किए जाएं. उन्होंने कई मीडिया रिपोर्ट्स का भी हवाला दिया है. अब इस मामले की सुनवाई शुक्रवार 19 फरवरी को होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×