ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिजिटल पेमेंट सिखाने पर कलेक्टर को मिलेंगे 10 रुपये इंसेंटिव

डिजिटल पेमेंट मामले में अच्छा परफॉर्म करने वाले जिलों और पंचायतों को भी 5 लाख रुपये तक का इनाम दिया जायेगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नोटबंदी के बाद से ही पीएम नरेंद्र मोदी कैशलेस इकनॉमी और डिजिटल पेमेंट पर काफी जोर दे रहे हैं. कैशलेस इकनॉमी को बढ़ावा देने के लिए अब नीति आयोग भी नई स्कीम लेकर आया है. नीति आयोग ने ऐलान किया है कि अपने इलाकों में लोगों को डिजिटल पेमेंट सिखाने वाले डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर/डीएम/डिप्टी कमिश्नर को सरकार प्रति व्यक्ति 10 रुपए का इन्सेन्टिव देगी.

इतना ही नहीं डिजिटल पेमेंट मामले में अच्छा परफॉर्म करने वाले जिलों और पंचायतों को भी 5 लाख रुपये तक का इनाम दिया जायेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिला कलेक्टर को मिलेंगे 10 रुपए प्रति व्यक्ति

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने सभी डीएम को पत्र लिखकर डिजिटल पेमेंट के मुहिम में शामिल होने को कहा है. अमिताभ कांत के मुताबिक, अगर जिलाधिकारी किसी भी नागरिक को कैशलेस ट्रांजेक्शन सिखाते हैं और वह नागरिक कम से कम दो कैशलेस ट्रांजेक्शन करता है तो जिला कलेक्टर को प्रति नागरिक 10 रुपये इंसेंटिव के तौर पर दिया जायेगा.

यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस, यूएसएसडी, आधार पेमेंट, वालेट्स, रुपे, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, प्रीपेड कार्ड से दो सफल ट्रांजेक्शन करने होंगे. ट्रांजेक्शन के इन तरीकों से पेमेंट करने लायक बनाने पर अधिकारियों को सरकार की तरफ से 10 रुपए का इन्सेन्टिव हर शख्स के लिए दिया जाएगा.

डिजिटल पेमेंट के लिए 5 लाख का इनाम

डिजिटल पेमेंट मामले में अच्छा परफॉर्म करने वाले जिलों और पंचायत को भी 5 लाख रुपये तक का इनाम दिया जायेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिजिटल पेमेंट अवार्ड ऑफ ऑनर भी मिलेगा

डिजिटल पेमेंट में सबसे बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले 15 जिलों को नीति आयोग और सरकार डिजिटल पेमेंट चैंपियन अवार्ड देगी. साथ ही पहली 50 पंचायतें जो कैशलेस होंगी, उन्हें सरकार डिजिटल पेमेंट अवार्ड ऑफ ऑनर देगी.

डिजिटल आर्मी बनाने की तैयारी

नीति आयोग ने एक और रोचक बात कहते हुए सभी डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर को कहा है कि वह अपने जिलों में डिजिटल आर्मी बनाये. डिजिटल आर्मी में स्किल्ड युवाओं को शामिल किया जाए जो डिजिटल पेमेंट करने में लोगों की मदद करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×