ADVERTISEMENTREMOVE AD

30 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली बोनस- ऐलान की बड़ी बातें

हर साल मिलने वाले दिवाली बोनस पर सरकार इस बार 3737 करोड़ खर्च करेगी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्र सरकार के नॉन गैजेटेड कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस का ऐलान किया. इससे 30 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा और इसपर 3737 करोड़ रुपए खर्च होंगे. सरकार हर साल दिवाली पर अपने नॉन गैजेटेड कर्मचारियों को बोनस देती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसको बोनस, कितना बोनस

  • दिवाली बोनस का 30 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा
  • करीब 16.97 लाख कर्मचारियों को 2019-20 के लिए प्रॉडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) मिलेगा
  • PLB रेलवे, पोस्ट ऑफिस, डिफेंस, EFPO, ESIC जैसी संस्थाओं के कर्मचारियों को मिलेगा
  • PLB पर करीब 2791 करोड़ रुपए खर्च होंगे
  • नॉन PLB या एडहॉक बोनस करीब 13.70 लाख कर्मचारियों को मिलेगा
  • नॉन PLB पर 946 करोड़ रुपए खर्च होंगे
  • बोनस एक किस्त में सीधे खाते में ट्रांसफर किया जाएगा
  • औसतन हर कर्मचारी को करीब 12.5 हजार रुपए मिलेंगे
पिछले साल अक्टूबर में कर्मचारियों को एक महीने की सैलरी के बराबर बोनस दिया गया था.
0

मंदी में बड़ी मदद

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये बोनस बड़ी राहत इसलिए है क्योंकि इस बार लॉकडाउन को देखते हुए अप्रैल में डीए नहीं बढ़ाया गया था. अगले साल मार्च तक इसपर रोक है. डीए बढ़ने से हर महीने की सैलरी बढ़ती. ऐसे में एकमुश्त राशि ही सही, दिवाली बोनस से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी. बता दें कि ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन ने बोनस नहीं मिलने की स्थिति में 22 अक्टूबर को दो घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया था.

इससे पहले सरकार ने LTC कैश वाउचर स्कीम और स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम का भी ऐलान किया था. पिछले सालों में कर्मचारी चार साल में दो बार होम टाउन या कहीं और आने-जाने का रिम्बर्शमेंट ले सकते थे. लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण ज्यादातर लोग यात्रा नहीं करेंगे तो सरकार ने उन्हें सहूलियत दी कि वो खरीदारी कर लें और कैश भुगतान ले लें. हालांकि सरकार ने इसके लिए शर्तें लगा दीं.

शर्त लगा दी कि कर्मचारियों को लीव एन्कैशमेंट के बराबर और यात्रा किराए का तीन गुना किसी सामान या सर्विस की खरीदारी पर खर्च करना होगा. सामान और सर्विस भी ऐसी होनी चाहिए जिसपर 12% या उससे ज्यादा GST हो. खर्च 31 मार्च तक करना है और डिजिटल मोड में करना है. फेस्टिव एडवांस के तौर पर कर्मचारियों को 10 हजार तक का प्रीपेड रुपे कार्ड दिया जाएगा, जिसे उन्हें 31 मार्च 2021 तक खर्च करना होगा. खर्च नहीं कर पाए तो कार्ड लैप्स हो जाएगा और फिर जितना खर्च किया है उतना चुकाना होगा. ये रकम दस किस्तों में चुकाई जा सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×